श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘सैराट’ की शूटिंग डेट कंफर्म (Confirm! From December Jhanvi Kapoor Starts Her First Film ‘Sairat’)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
स्टार किड्स के फिल्मों में डेब्यू की बात हो, तो श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) का नाम सबसे ऊपर आता है. जल्द ही जाह्नवी की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट (Sairat) के हिंदी रीमेक में जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी डेब्यू करेंगे.
1 दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. जाह्नवी फिल्मों में आने से पहले ही काफ़ी फेमस हो चुकी हैं. अक्सर मीडिया के कैमरे में वो कैद होती रहती हैं.
जाह्नवी के साथ अमृता और सैफ अली खान की बेटी सारा खान भी ख़बरों में रहती हैं. यूं तो दोनों ही अच्छी दोस्त हैं, लेकिन क्योंकि दोनों का ही बॉलीवुड करियर साथ में शुरू हो रहा है, ऐसे में इनके बीच कॉम्पटिशन भी बना रहेगा. सारा अपनी पहली फिल्म केदारनाथ पर काम शुरू भी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Inside Pics: दीपिका की पद्मावती की पार्टी में लगा सितारों का रेला
देखें जाह्नवी की कुछ और पिक्चर्स