Confirmed! अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का ‘टोटल धमाल’, 17 साल बाद पर्दे पर साथ (Anil Kapoor And Madhuri Dixit To Work Together After 17 Years)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का करिश्मा एक बार फिर होगा बड़े पर्दे पर. 17 साल का इंतज़ार अब ख़त्म होगा. निर्देशक इंदर कुमार एक बार दोनों को साथ लेकर आ रहे हैं. इंदर की फिल्म टोटल धमाल में अनिल और माधुरी साथ होंगे. वैसे इनके साथ आने की ख़ुशी तो यक़ीनन दर्शकों को होगी, लेकिन आपको ये बात जानकर दुख होगा कि फिल्म में दोनों रोमांस नहीं करेंगे. धक-धक... जैसे कोई गाना भी नहीं होगा फिल्म में. इस बात की जानकारी ख़ुद इंदर कुमार ने दी, उन्होंने कहा कि इस फिल्म से कोई धक-धक... की उम्मीद न करें, क्योंकि यह एक कॉमेडी फिल्म है, लेकिन टोटल धमाल का वादा मैं कर सकता हूं.
यह भी पढ़ें:मॉमी मीरा के साथ क्यूट मिशा की पेंटिंग क्लासेस की तस्वीरें
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं. दोनों की पिछली फिल्म पुकार साल 2000 में रिलीज़ हुई थी.
टोटल धमाल में अनिल और माधुरी के साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री भी होंगे. फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है.
[amazon_link asins='B0776QQ74S,B0777KL7YV' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='d22910d7-c907-11e7-bd21-116993ccfdff']