Close

दादा बनते ही ढोल पर जमकर नाचे कॉमेडियन सुदेश लहरी, पोते का घर पर किया ग्रैंड वेलकम, रखा ये यूनिक नेम (Comedian Sudesh Lahiri dances with joy as  he welcomes grand son at home, reveals Grand Son’s unique name)

कॉमेडियन सुदेश लहरी (Comedian Sudesh Lahiri) के घर फिलहाल जश्न का माहौल है. उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है. सुदेश लहरी के बेटे मणि और बहू ने चार दिन पहले बेबी बॉय को वेलकम (Sudesh Lahiri becomes Grandfather) किया है. 56 साल के सुदेश लहरी दादा बन गए हैं. सुदेश लहरी ने खुद ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने पोते का हाथ थाम तस्वीर शेयर की (Sudesh Lehri shares Grandson Pic) थी और दादा बनने की खुशी सोशल मीडिया पर साझा की थी. 

अब कॉमेडियन का पोता अस्पताल से घर आ गया है और सुदेश लहरी की फैमिली ने पोते का घर में ग्रैंड वेलकम किया है, जिसकी झलक कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटा-बहू और पोता नजर आ रहे हैं. वीडियो सुदेश अपने पोते से बच्चों की तरह बात करते दिख रहे हैं. 

सुदेश लहरी ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं. दादा बनकर वो कितने खुश हैं, ये उनके एनर्जी को देखकर इसका साफ अंदाजा लगाया जा सकता है.

पोते के घर पर ग्रैंड वेलकम की झलक सोशल मीडिया पर दिखाने के साथ ही सुदेश लहरी ने पोते का नाम भी रिवील कर दिया है. कॉमेडियन ने बेबी लहरी का नाम इवान लहरी रखा है. इवान का अर्थ भगवान का गिफ्ट होता है और लहरी फैमिली के लिए ये बेबी किसी गिफ्ट से कम नहीं है, शायद इसलिए एक्टर की फैमिली ने नन्हे मेहमान का नाम इवान रखा है.

इसके अलावा सुदेश लहरी ने इंस्टाग्राम पर अपने पोते की झलक भी दिखाई है. उन्होंने बेबी के पैरों की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, और कैप्शन में दिल की बात लिखकर दादा बनने का इमोशन भी जाहिर किया है. कॉमेडियन ने लिखा, "बेटे का बेटा बेटे से भी प्यारा लगता है. @evaanlehri.''

सुदेश लहरी की इस पोस्ट पर अब फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनको दादा बनने की बधाई भी दे रहे हैं. फैंस ही नहीं इंडस्ट्री के लोग भी उन्हें कांग्रेचुलेट कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुदेश लहरी को पहली बार 2007 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के फाइनलिस्ट के तौर पर पहचान मिली. इसके बाद 'कॉमेडी सर्कस' में कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकारों के साथ उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने बेहद पसंद किया. इसके अलावा सुदेश को 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में भी देखा गया था. वो सोशल मीडिया भी अपने कॉमिक सेंस से लोगों को हंसाते रहते हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/