Close

चायनीज फ्लेवर: स्पाइसी गार्लिक फ्राइड राइस (Chinese Flavour: Spicy Garlic Fried Rice)

किड्स पार्टी और वीकेंड पार्टी के लिए कुछ स्पेशल राइस डिश बनाना चाहते हैं तो फटाफट बनने वाला ये स्पाइसी गार्लिक फ्राइड राइस बना सकते हैं. खाने में जितना टेस्टी, बनाने में भी उतना ही आसान है.

सामग्री:

- 2 कप पका हुआ चावल

- 5-7 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)

- 1 टेबलस्पून तेल

- नमक, लाल मिर्च पाउडर और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार

- थोड़ी-सी हरी प्याज़ (कटी हुई)

- 1 वेज स्टॉक क्यूब (बाजार में उपलब्ध)

विधि:

- पैन में तेल गरम करके लहसुन को हल्का-सा भून लें.

- एक-एक करके सभी सामग्री को मिक्स करें.

- गरम-गरम सर्व करें.

Share this article