चाइनीज़ सिक्कों से बढ़ाएं धन-संपत्ति (Growing wealth of Chinese coins)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
Chinese coinsफेंगशुई के अनुसार चीनी सिक्के धन संबंधी सौभाग्य को गतिशील करने में उपयोगी और प्रभावशाली होते हैं. आइए, जानते हैं इनका महत्व और धन-संपत्ति बढ़ाने के सरल उपाय.
कैसे करें पहचान?
चीनी सिक्के आकार में गोल होते हैं.
सिक्के के बीचोंबीच वर्गाकार छिद्र होता है.
यूं करें इनका इस्तेमाल
धन संबंधी सौभाग्य के लिए तीन चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे में बांधकर मकान के मुख्य द्वार की कड़ी में अंदर की ओर लटकाएं.
बरकत के लिए:
चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे में बांधकर अपने पर्स या नकद पेटी में रखें.
शुभफल प्राप्ति के लिए:
तीन चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे में बांधकर किसी ख़ास दोस्त या रिश्तेदार को भेंट कर दें. फेंगशुई के अनुसार सिक्का भेंट करना या
मिलना दोनों ही शुभ माना जाता है.