Close

छपाक ट्रेलर: दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ कई सवालों को जन्म देती है… (Chhapaak Trailer: Deepika Padukone’s ‘Chhapaak’ Film Raises Many Questions…)

आज दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बहुचर्चित फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर (Chhapaak Trailer) लॉन्च होने के साथ ही हर तरफ़ सनसनी फैला गया. छपाक में कई संवेदनशील संवाद और रोंगटे खड़े कर देनेवाले दृश्य हैं, जिसे देख हर किसी के मन में कई सवाल ज़रूर उठेंगे. Chhapaak Trailer https://www.instagram.com/p/B54mg6bg12Q/   जैसा कि दीपिका ने कल ही कुछ अलग अंदाज़ में छपाक के ट्रेलर को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता पैदा की थी. आज ट्रेलर देखने पर लोगों की नहीं दीपिका की भी आंखें नम हो गईं. Chhapaak Trailer फिल्म का ट्रेलर देखकर दीपिका पादुकोण की बेहतरीन अदाकारी को सलाम करने का दिल करता है. उस पर मेघना गुलज़ार की लाजवाब निर्देशन फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई देती है. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी छपाक दर्शकों को बहुत को सोचने पर मजबूर करती है. इस तरह से पीड़ित महिला का जीवन कितना कष्टकर होता है, यह उससे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. https://www.instagram.com/p/B54mIEfA6NI/   Chhapaak Trailer Chhapaak Trailer Chhapaak Trailer Chhapaak Trailer Chhapaak Trailer यह भी पढ़ेकैब (नागरिकता संशोधन विधेयक) पर सितारों की प्रतिक्रियाएं… (Celebrities Reactions On Citizenship Amendment Bill)

Share this article