ये भी पढें: नवविवाहितों के लिए 20 सेक्स रूल्स
जे- आपका प्यार कुछ रहस्यमयी होता है. लव सीक्रेट्स आपको आकर्षित करते हैं. आपके अनुसार, प्रेम में ईमानदारी, वफ़ादारी और पारदर्शिता ज़रूरी है. आपमें ग़ज़ब की निर्णय क्षमता हैै, जिसका इस्तेमाल आप अपनी लव लाइफ में भरपूर करते हैं. के- रोमांस से भरपूर प्यारभरी ज़िंदगी आपको रोमांचित करती है. अपने पार्टनर के लिए आप कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. इसके लिए सार्वजनिक तौर पर अपने प्यार का इज़हार करने से भी नहीं हिचकिचाते. आपको सेलिब्रेटी के अफेयर्स व ग्लैमर की दुनिया के बारे में जानना अच्छा लगता है. एल- अपने प्यार के ख़्वाबों की दुनिया में जीना आपको अच्छा लगता है. यदि कभी प्रेमी/प्रेमिका किसी परेशानी में फंस जाते हैं, तो आप जब तक उनकी परेशानी दूर न कर दें, शांत नहीं बैठते. आपको अपने प्यार को हमेशा ख़ुश और सुकून में देखना पसंद है. पर आप यह भी मानते हैं कि प्यार में दर्द ही मिलता है. एम- आप प्यार में सब कुछ न्योछावर क.रने में विश्वास रखते हैं. यही चाह अपने पार्टनर से भी रखते हैं. संवेदनशील होने के कारण बार-बार दुखी और हताश-निराश भी होते रहते हैं. लेकिन एक बार रिश्ता जुड़ जाने पर ज़िंदगीभर साथ निभाने की ख़्वाहिश भी रहती है आपकी.ये भी पढें: सेक्स से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां
एन- प्यार में आज़ादी का होना बेहद ज़रूरी है, इसमें आप विश्वास भी करते हैं. प्यारभरी नोक-झोंक, रूठना-मनाना आपको पसंद है. आपके लिए प्रेमी/प्रेमिका का साथ हमेशा बने रहना ज़रूरी है, वरना आपको भटकते देर नहीं लगती. आपको एक साथ कई ज़िम्मेदारियों और रिश्तों को निभाना बख़ूबी आता है. ओ- आप किसी एक से मोहब्बत करने में विश्वास करते हैं और जिसे चाहते हैं, उसे जी-जान से टूटकर प्यार करते हैं. प्यार के साथ-साथ नौकरी और उपलब्धियों को भी आप बहुत महत्व देते हैं. आप जिस तरह से प्यार करते हैं, अपने पार्टनर से भी उसी तरह के प्यार को पाने की उम्मीद रखते हैं. पी- आपका प्रेम थोड़ा हिंसक क़िस्म का है, जिससे कभी-कभी अपने प्यार को ही अपना दुश्मन भी समझ लेते हैं. आपको ब्रेन विद ब्यूटी प्रभावित करती है. साथ ही बाहरी आकर्षण भी लुभाता है. अपनी इमेज को लेकर भी सजग रहते हैं, अतः ऐसा कोई काम नहीं करते, जिससे जगहंसाई हो. क्यू- आपको प्रेम में गर्मजोशी, उत्साह और रोमांच की चाह अधिक रहती है. अपने प्रेमी का हर हाल में साथ देना, आपके लिए ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है. अक्सर प्रेमी/प्रेमिका को सरप्राइज़ देना, कभी-कभी गिफ्ट देना आपको आनंदित करता है. आर- प्यार से भी ज़्यादा कई काम हैं, प्यार सब कुछ नहीं ज़िंदगी के लिए... आपके इस तरह के ख़्यालात रहते हैं. आप आध्यात्मिक रूप से आगे बढ़ने के अलावा सामाजिक कार्यों को जीवन का सबसे ज़रूरी हिस्सा मानते हैं. कुछ इसी तरह की ख़्वाहिश साथी से भी रखते हैं. पवित्रता, नैतिकता, आदर्श और इंसानियत आपके स्वभाव का अभिन्न हिस्सा हैं. लेकिन हां, इसमें प्यार के लिए भी थोड़ी जगह ज़रूर रखते हैं. एस- रहस्यमयी, गंभीर, भावुक... प्यार के न जाने कितने रंग-रूप आप ख़ुद में समेटे होते हैं. अति संवेदनशील होने के कारण कई बार पार्टनर की बातों से आहत भी हो जाते हैं. जिसे चाहते हैं, उसके साथ अधिक से अधिक व़क्त गुज़ारना और प्राइवेसी में रहना आपको अच्छा लगता है.ये भी पढें: सेक्स की 9 ग़लतियां
टी- आपको पार्टनर का बार-बार प्यार करना, प्रेरित करते रहना, अपनी हर बातों को शेयर करना ज़रूरी लगता है. आप बहुत मुश्किल से किसी को प्यार कर पाते हैं, पर यदि एक बार किसी को चाहते हैं, तो पूरी ज़िंदगी उसी के साथ बिताने का जज़्बा रखते हैं. रोमांटिक जगहें और प्रेमभरे गीत आपको प्यार में दीवाना बना देते हैं. यू- अपनी ज़िंदगी में आप हर बात को सहजता से लेते हैं, फिर चाहे प्यार हो, शादी या कोई उपलब्धि. आप हर शख़्स में उसकी अच्छी बातों को देखते हैं, यही आदत आपको दूसरों से जुदा कर देती है. अपने प्यार को गिफ्ट्स देना, एक-दूसरे का ख़्याल रखना, हरदम प्रेमी/प्रेमिका की यादों में खोए रहना आपको बेहद अच्छा लगता है. आप प्यार को चैलेंज के तौर पर भी लेते हैं. प्रेम के मामले में आपके कुछ सिद्धांत भी हैं, जिसे आप ख़ुद पर आज़माते रहते हैं. वी- आपको प्यार में परफेक्शन की चाह रहती है. वैसे ख़ुद की इच्छा और शौक़ को अधिक अहमियत देते हैं. प्रेमी/प्रेमिका की पसंद-नापसंद, इच्छा के अनुसार ख़ुद को ढालने की भरसक कोशिश करते हैं. प्यार में हार को बर्दाश्त करना आपके लिए बहुत मुश्किल होता है. डब्ल्यू- आपका अभिमान प्यार में भी रोड़े डाल देता है. साथी से पहल की उम्मीद रखते हैं और अपनी मोहब्बत के बारे में मुखर होकर कभी नहीं कहते. वैसे आप रोमांटिक भी हैं, लेकिन अपने ईगो और आदर्शों के कारण झुकना पसंद नहीं करते. अक्सर यह भी चाह रहती है कि बिना कहे, साथी आपकी भावनाओं को समझ ले. एक्स- लव फैंटेसी की दुनिया में रहना आपको अच्छा लगता है. लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर इसके बारे में बात करना भी पसंद नहीं करते. आपके कई अफेयर्स होते हैं, पर सच्चा प्यार शायद ही हो पाता है. प्यार के बारे में आप बहुत कुछ कहने और सुनने का सामर्थ्य रखते हैं. वाय- प्यार में प्रदर्शन आपको रोमांचित करता है. इसी कारण पार्टनर को बार-बार अपने प्यार के बारे में जतलाते रहते हैं. आपके लिए प्यार में अधिकार की भावना काफ़ी मायने रखती है, पर इस वजह से आपको रिलेशनशिप में ब्रेकअप का भी सामना करना पड़ता है. ज़ेड- आप मोहब्बत के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, जिससे आपको कहीं भी किसी से भी इश्क़ हो सकता है. आप तू नहीं तो कोई और सही में विश्वास रखते हैं, इसलिए दिल टूटने पर ग़म मनाने या दुखी होने की बजाय आप नए साथी की खोज में निकल पड़ते हैं. आपके लिए प्यार जीवन का एक अहम् पहलू है, पर प्यार ही सब कुछ बिल्कुल नहीं है.- ऊषा गुप्ता
ये भी पढें: सेक्स से जुड़े टॉप 12 मिथ्सः जानें हक़ीकत क्या है
Link Copied