सुष्मिता सेन (Sushmita Sen के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) की मैरिड लाइफ फुल ऑन ड्रामा बन गई है. कभी प्यार कभी तकरार वाले रिश्तों को लेकर कपल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. अभी कुछ दिन पहले ही दोनों ने एलान किया था कि बेटी ज़ियाना (Ziana) के लिए दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया है और इसके बाद चारू लगातार हैप्पी फैमिली वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं, लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों के रिश्तों में फिर दरार आ गई है. एक ओर चारू असोपा बेटी को लेकर मायके पहुँच गई हैं, वहीं सुष्मिता सेन के भाई ने पत्नी के खिलाफ बयानबाज़ी शुरु कर दी है और चारू को ड्रामा क्वीन तक कह दिया है.
एक तरफ करवा चौथ के दिन जहाँ सभी पत्नियां पति की सलामती के लिए व्रत पूजा कर रही थीं, वहीं उसी दिन राजीव-चारू (Rajeev-Charu breakup) के बीच की दूरियां पब्लिक हो गई. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और चारू की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी.
इस बारे में जब चारू से पूछा गया तो उन्होंने कहा- हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. हमने एक मौका भी दिया, लेकिन लगता नहीं है कि हमारे बीच सब ठीक हो पाएगा. एक बात और, मैंने राजीव दे अनफॉलो नहीं किया है, उन्होंने मुझे ब्लॉक किया है."
जब इस पर राजीव सेन का रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने चारू को दिमागी रूप से बीमार बताते हुए उन्हें ड्रामा क्वीन कहा, "ड्रामा क्वीन ने फिर से अपना ड्रामा स्टार्ट कर दिया है. मैंने उसे कभी ब्लॉक नहीं किया. मीडिया से ब्लॉक करने के बारे में बात करना बेहद बचकानी बात है, ऐसा तो बच्चे भी करते. अगर लाइम लाइट में बने रहना है तो और भी कई तरीके हैं. कोई पॉजिटिव तरीका ढूंढ़ें, न कि नेगेटिव बातें फैलाएं."
सुष्मिता के भाई ने आगे कहा, "क्या कोई चारू की दिमागी हालत के लिए एक अच्छा डॉक्टर ढूंढ सकता है? उन्हें सच में दिमागी डॉक्टर की बहुत जरूरत है."
बता दें कि चारू और राजीव ने गणेश चतुर्थी के मौके पर ये एलान करके फैंस को सरप्राइज दिया था कि दोनों अब तलाक ना लेकर शादी को एक और मौका देंगे और साथ में मिलकर बेटी की परवरिश करेंगे. चारू ने लिखा था, "हमने डिसाइड किया कि हम अपनी शादी को एक और मौका देंगे और फैंस को शुक्रिया जिन्होंने हमें इतना सपोर्ट किया. चारू और राजीव सेन के इस फैसले से उनके करीबी और फैंस खुश हो गए थे और इस फैसले के लिए उनकी तारीफ की थी. सुष्मिता सेन ने भी दोनों को साथ आने के लिए बधाई दी थी. इसके बाद दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट देखकर लोगों को लगने लगा था कि दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है, लेकिन अब लगता है कि दोनों में एक बार फिर अनबन हो गई है.