Close

बेटी जियाना के साथ नए घर में शिफ्ट हुईं चारू असोपा, घर में फर्नीचर न होने पर हुईं ट्रोल, तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब- ‘धीरे-धीरे ज़्यादा काम करूंगी, कमाऊंगी और नई चीज़ें लाऊंगी…’ (Charu Asopa Gets Trolled For Not Having Furniture In Her New House, Actress Reacts)

चारू असोपा इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं और ज़ाहिर है हमेशा की तरह इसकी वजह उनकी पर्सनल लाइफ़ ही है. पति राजीव सेन से उनके तलाक़ की आख़िरी सुनवाई 8 जून को है और इस बीच वो नए घर में बेटी जियाना के साथ शिफ़्ट हो चुकी हैं.

चारू ने अपने फ़ैन्स को हाल ही में अपने नए घर का होम टूर करवाया था. साथ ही उन्होंने कुछ पिक्चर्स भी शेयर की थीं लेकिन नया घर देखने के बाद लोग उनको ट्रोल करने लगे. हॉल में सोफ़ा नहीं है, कमरे में मंदिर है, घर ने फ़र्नीचर नहीं है… इस तरह के कमेंट करके लोगों ने ऐक्ट्रेस को ट्रोल किया.

लेकिन इस बार चारू भी चुप नहीं रहीं और ट्रोल करनेवालों को करारा जवाब दिया. ऐक्ट्रेस ने कहा- मैं धीरे-धीरे नई चीज़ें लाऊंगी. मैं और काम करूंगी और धीरे-धीरे नई चीज़ें इकट्ठा करूंगी. लेकिन फ़िलहाल के लिए मैं अपने स्पेस में खुश हूं. मेरी ज़रूरत के लिए जो चाहिए वो सामान है मेरे पास. बात रही मंदिर की तो उसे मैं हॉल में नहीं रख सकती और मेरे पास कोई और जगह नहीं है जियाना के कमरे के अलावा, इसलिए कुछ चीज़ों को मैं नहीं बदल सकती. पूजा और मंदिर प्राइवट है मेरे लिए इसलिये उसे हॉल में नहीं लगवा सकती थी. आप सभी ने कहा था कि वास्तु के अनुसार इसे किचन में नहीं रखना चाहिए इसलिए इसे मैंने परफ़ेक्ट जगह पर लगवा दिया है.

https://youtu.be/Nhf19MEurAM

बता दें कि चारू की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से साल 2019 में हुई थी. चारू टीवी ऐक्ट्रेस हैं और टीवी शो मेरे अंगने में काम करने के बाद वो काफ़ी पॉपुलर हो गई थीं. शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी, लेकिन वो फिर एक हो जाते, एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी दोनों ने लगाए लेकिन फिर साथ आए, पर अब फ़ाइनली इनका तलाक़ हो रहा है.

Share this article