Close

चंद्रमुखी चौटाला कविता कौशिक ने मिलवाया अपने क्यूट मालिशवाला बिल्ला से, देखें वीडियो (Chandramukhi Chautala Kavita Kaushik introduced her cute masseur cat, watch the video)

कविता कौशिक तो याद होगी आपको, अरे वही ‘एफआईआर’ सीरियल की चंद्रमुखी चौटाला. अपने हरियाणवी अंदाज़ में पुलिसगिरी के कारण उनका क़िरदार इस कदर मशहूर हुआ कि बच्चे हो या बूढ़े हर किसी की वे फेवरेट बन गईं. उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है. इसी का एक मज़ेदार नज़ारा देखने मिला. कविता ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए अपने मालिशवाले क्यूट बिल्ली से मिलाया. वाकई जिस तरह से उनका पेट चंपक यानी स्वीट कैट उनका हेड मसाज कर रहा था, वो देखने काबिल है. बिल्ले की अदाओं को देख तो यही कहा जा सकता है- सर जो तेरा चकराए कि दिल डूबा जाए, आ जा प्यारे पास हमारे काहे घबराए.. तेल मालिश...

उन्होंने पिछले दिनों ही इस बिल्ली को रेसक्यू किया था.

तब दोनों की जमकर लड़ाई भी हुई थी. इसका भी मज़ेदार क़िस्सा उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था.

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर’, पहलगाम टेरर अटैक पर भड़के उरी के डायरेक्टर आदित्य धर, तीखे शब्दों में कही दिल की बात (‘Unhe Kashmir Chahiye, Humein…’: Uri Director Aditya Dhar Reacts To Pahalgam Terror Attack)

वे कहती हैं- यह तो चमत्कार ही हो गया, जो बिल्ली मुझसे ग़ुस्सा होती थी, डरती यहां तक की काट भी लिया था. इंजेक्शन भी लेने पड़े थे. अब मुझे प्यार करती है, दुलारती है. यहां तक की मालिश भी करती है.

मिलिए मालिश वाला बिल्ला चंपक चम्पी वाला से.

उन्होंने ने अपनी कैट का नाम चंपक रखा है.

बातें करते हुए उन्होंने कैट की क्यूट हरकतें दिखाई. इस पर फैंस ने ख़ूब फनी कमेंट्स किए हैं.

कविता अपने अंदाज़ में कहती हैं-

मालिश वाला बिल्ला चंपक चंपी वाला...

यह चमत्कारी बिल्ली काटने, फुफकारने, क्रोध और भय से भरी हुई से कुछ ही सेकंड में प्यार करने वाली, चंचल और देखभाल से भरी हुई बन गई... वह मुझे जो प्यार दे रही है यह अविश्‍वसनीय है. आज जब मैं‌ योगा कर रही थी तब वह प्यारे और मज़ेदार तरीक़े से मेरे आसनों में उलझी हुई थी.

मैं उसके द्वारा मुझमें लाई गई नरमी और मातृत्व पक्ष के लिए आभारी हूं, उसने मुझे अपनी मां के रूप में अपनाया और अब वह यह सब सेवा करता है... यह कैसे संभव है? भगवान आप वास्तव में एक मैजिकल राइटर हैं.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला: निर्देशक विवेक यह भी पढ़ें: अग्निहोत्री और गीतकार मनोज‌ मुंतशिर ने मोदीजी-अमित शाह से कर दी ये ख़ास गुज़ारिश… (Pahalgam Attack: Director Vivek Agnihotri and lyricist Manoj Muntashir made this special request to Modiji and Amit Shah)

कविता कौशिक हिंदी और पंजाबी सीरियलों में काम करती हैं. लेकिन फ़िलहाल काम से ब्रैक लेकर उत्तराखंड में पति रोनित बिस्वास के साथ आयुर्वेदिक बिज़नेस कर रही हैं. 

Photo Courtesy: Instagram

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/