तारक मेहता में... के चंपक चाचा यानी अमित भट्ट शो में तो सबको नसीहतें देते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में वे बहुत बड़े चेन स्मोकर हैं.
घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाला टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हर किरदार दर्शकों के दिल में बसा हुआ है. चाहे जेठालाल हो या फिर तारक मेहता या फिर कोई भी. इन्हीं किरदारों में से एक चंपक लाल गड़ा उर्फ चंपक चाचा यानी अमित भट्ट.
शो में मुख्य किरदार जेठा लाल के पिता का किरदार निभाने वाले चंपक लाल गड़ा यानी चंपक चाचा पूरी सोसाइटी में छोटे बड़े हर आदमी को बात बात पर अच्छी नसीहतें देते रहते हैं. लेकिन रियल लाइफ में उनके जीने का तरीका बिलकुल अलग है.
50 वर्षीय अमित भट्ट काफी समय से छोटे पर्दे पर कांबकर रहे हैं, लेकिन लोकप्रियता उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपकलाल के किरदार से मिली. खबरों के अनुसार उन्हें इस शो के एक एपिसोड के 80 हजार रुपये मिलते हैं.
खबरों के अनुसार अमित भट्ट पहले बहुत अधिक बीड़ी पिया करते थे और इतनी ज्यादा बीड़ी पीते थे कि चेन स्मोकर्स बन गए. दिलीप जोशी उनके बेस्ट फ्रेंड है और उनके बीच हंसी-मजाक और गाली-गलौच चलता रहता है. शो में उनके एक्टिंग स्टाइल को बहुत पसंद किया जाता है, खासकर उनका गुस्सा.