‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की आएशा बनीं मां, शेयर की पिक ( Chahat Khanna Shares Pics Of Newborn )
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी के लोकप्रिय शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस चाहत खन्ना मिर्जा दोबारा मां बनी हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था. हाल ही में उन्होंने अपनी न्यू बॉर्न बेबी की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने बेटी का नाम भी शेयर किया है। उन्होंने बेटी का नाम अमेरा रखा है। उन्होंने बेटी का फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'With our legacy ?'. एक अन्य फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'Girls like me are so much fun that mom n dad wanted another one tnx @malikasadani ;) Thankyou'.
आपको बता दें कि चाहत की बड़ी बेटी है 15 महीने की है. 2013 में उन्होंने बिजनेसमैन फरहान मिर्जा से शादी की थी और पिछले साल 9 सितंबर को पहली बेटी को जन्म दिया था. जब उनकी पहली बेटी 10 महीने की तभी चाहत दोबारा प्रेग्नेंट हो गई थीं. चाहत ने दूसरी बेटी होने की न्यूज इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने लिखा, "it's a girl". एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "By God 's grace we blessed with an another angel in our life .. So gratified ????????". चाहत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "Daughters complete the family????". देखें पिक्सये भी पढ़ेंः Inside Pics: विरुष्का के रिसेप्शन पर क्रिकेट और बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़ाई रौनक
[amazon_link asins='B076FFX7M9,B01H77Y5H2,B01N4PUI2I,B01FAVKZH6' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='65b8bd85-eadc-11e7-8549-ef08dfc7b583']