सारे छपरी लड़कों (Rowdy Boys) का फेवरेट त्योहार तो होली होता है- ये बयान देकर रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की होस्ट फराह खान(Reality tv show Celebrity Masterchef Host Farah Khan) मुश्किल में फंस गई हैं. हिंदुओं के फेवरेट फेस्टिवल होली के बारे में ऐसा कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देकर फराह ने अपने लिए खुद ही मुसीबत बुला ली है.

छोटे पर्दे पर रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' को होस्ट कर रही कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. ट्रोलिंग की वजह है कि फरहा खान सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के मंच पर ये कहा कि सारे छपरी लड़कों का फेवरेट त्योहार तो होली होता है.
https://x.com/thephukdi/status/1891893578508452054?t=0CuRKUzEKYdn3PZI97uzzw&s=19सोशल मीडिया पर कोरियोग्राफर का यह बयान कि हिंदुओं के पसंदीदा त्योहार 'होली' को राउडी और छपरी लोगों का त्योहार है, तेजी से वायरल हो रहा है. फराह का यह बयान बहुत से नेटिजेंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. जिसके बाद से उन्होंने फराह खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में फराह खान गौरव खन्ना और शेफ विकास खन्ना के बीच हो रहे डिस्कशन को देख रही है, डिस्कशन के बीच में फराह कैमरे की तरफ आती हैं और कहती हैं- छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल होता है होली.

दूसरी तरफ से डायरेक्टर इस बात को मजाक में लेते हुए जवाब देते हैं- अच्छा. लेकिन नेटिजेंस को फराह की ये बात अच्छी नहीं लगी. वे ये सुनने के बिल्कुल भी मूड में नहीं थे. और उन्होंने फराह पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी.










एक नेटीजेंन ने वीडियो मैसेज शेयर करते हुए कहा - मुझे समझा नहीं आता है कि चैनल वाले इस तरह का स्टेटमेंट रिलीज कैसे करते हैं, टेलीकास्ट कैसे करते हैं.