Close

LFW में दिखा फैशन और सेलिब्रिटीज़ का जलवा

हर बार की तरह इस बार भी लॅक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2016 में फैशन और सितारों का मेला देखने को मिला. जितने ख़ूबसूरत और ट्रेंडी आउटफिट्स थे, उससे भी ज़्यादा स्टाइलिश था सितारों का अंदाज़. चलिए, हम आपको बताते हैं कि सेलिब्रिटीज़ ने कौन-कौन से डिज़ाइनर्स ने लिए रैम्प वॉक किया. Gallery करीना कपूर: सुपर स्टाइलिश करीना कपूर ने लॅक्मे ग्रांड फिनाले यानी सब्यासाची मुखर्जी के शो के लिए रैम्प वॉक किया. ख़ास बात ये है कि करीना ने बेबी बम्प के साथ शाही अंदाज़ में रैम्प वॉक किया. 8 कंगना रणावत: ग्लैमरस कंगना रणावत ने लॅक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2016 के ओपनिंग शो यानी तरुण टहिलियानी के कलेक्शन के लिए रैम्प वॉक किया. 1 श्रद्धा कपूर-सुशांत सिंह राजपूत: श्रद्धा और सुशांत ने मनीष मल्होत्रा के शो के लिए रैम्प वॉक किया. दोनों के आउटफिट्स ग्लैमरस और रॉयल नज़र आ रहे थे. 12 13 बिपाशा बसु: संजुक्ता दत्ता के शो में बिपाशा बसु बंगाली बाला के रूप में नज़र आईं. व्हाइट और रेड कलर की साड़ी में बिपाशा गॉर्जियस नज़र आ रही थीं. 2 मलाइका अरोरा ख़ान: सुपर सेक्सी मलाइका अरोरा ख़ान शांतनु-निखिल के शो की शो स्टॉपर थीं. मलाइका का ग्लैमरस अंदाज़ हमेशा की तरह लाजवाब था. एक्टर रितेश देशमुख ने भी शांतनु-निखिल के लिए रैम्प वॉक किया. 9 मुग्धा गोड़से: अपनी साड़ियों के कलेक्शन से देश-विदेश की महिलाओं का दिल जीतने वाले डिज़ाइनर गौरांग शाह के कलेक्शन की शो स्टॉपर थीं गॉर्जियस मुग्धा गोड़से. 10 जैकलिन फर्नांडिस: चुलबुली जैकलिन डिज़ाइनर राजेश प्रताप सिंह और आशीष सोनी के लिए रैम्प वॉक करती नज़र आईं. 5 करिश्मा कपूर: डिज़ाइनर अर्चिता नारायणम के लिए करिश्मा कपूर रैम्प पर उतरीं. 6 कीर्ति सेनन: रितु कुमार के कलरफुल कलेक्शन की शो स्टॉपर थीं कीर्ति सेनन. 7 रणबीर कपूर: अपने चुलबुले अंदाज़ में रणबीर कपूर ने डिज़ाइनर कुणाल रावल के लिए रैम्प वॉक किया. 11 इलियाना डिक्रूज़: अपनी प्यारी मुस्कान के साथ इलियाना डिक्रूज़ ने डिज़ाइनर रिद्धि मेहरा के लिए रैम्प वॉक किया. 4 दिया मिर्ज़ा: तुलसी सिल्क द्वारा प्रस्तुत संतोष पारेख के लिए दिया मिर्ज़ा ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर रैम्प पर उतरीं. 3
  • - कमला बडोनी 

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/