Close

सेलेब-इंस्पायर्ड 5 ब्राइडल हेयरस्टाइल्स, जो दुल्हन को देंगे ट्रेंडी लुक (Celeb inspired 5 bridal Hairstyles for every Indian Bride)

आप भी दुल्हन (bride) बनने जा रही हैं और अपने लाइफ के सबसे खास दिन नज़र आना चाहती हैं परफेक्ट ब्राइड, तो ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी और न्यू हेयर स्टाइल(Bridal Hair style). ये हेयर स्टाइल आप प्री वेडिंग फंक्शंस (Pre Wedding Function) से लेकर शादी के दिन या पोस्ट वेडिंग पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं.

फ्रेंच नॉट विद ट्विस्ट (French Knot With Twist)


- टॉप सेंटर से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करके पफ बनाते हुए पिनअप कर लें.
- कान के पास से दोनों साइड से छोटा-छोटा सेक्शन लेकर पफ के पास पिनअप कर लें.
- अब दाईं तरफ के बालों को बाईं तरफ ले जाकर पिन से सेक्योर कर लें.
- बाएं तरफ के बालों में बैक कॉम्बिंग करते हुए फ्रेंच नॉट बना लें.
- हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

ट्विस्टेड बन (Twisted Bun)

This image has an empty alt attribute; its file name is shutterstock_785265778-533x800.jpg

- पूरे बालों को हल्का-सा बैक कॉम्बिंग कर लें.
- अब थोड़े-थोड़े बाल लेकर हल्का-सा ट्विस्ट करके पीछे पिनअप करें.

- अब सारे बालों को एक साथ ट्विस्ट करते हुए बन बना लें.
- आगे बालों की कुछ लट यूं ही छोड़ दें.

- हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

फ्लावर गर्ल (Flower Girl)

- पूरे बालों को स्ट्रेट कर लें.
- बीच में मांग निकालें.
- दोनों तरफ से कान के पास से एकदम पतला-पतला सेक्शन लेकर लूज़ चोटी बनाएं और चित्रानुसार क्रॉस में पीछे ब्लैक रबरबैंड से सेक्योर कर लें.
- फ्लावर एक्सेसरी से डेकोरेट कर लें.

इवनिंग ब्राइड (Evening Bride)

- वेडिंग सीज़न में ये बन आपको एकदम डिफरेंट लुक देगा.
- ये आजकल ट्रेंड में भी है और हर फेस शेप पर ख़ूबसूरत लगता है.
+ टॉप से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करें और हल्का-सा पफ लुक देते हुए पीछे की ओर पिनअप कर लें.
- सारे बालों के पतले-पतले सेक्शन लेकर टोन्ग कर लें.
- अब हर सेक्शन को बिना टोंग खोले ही एक-एक कर पीछे बन के शेप में पिनअप करते जाएं.
- फ्लावर से डेकोरेट कर लें.

टॉप वेडिंग बन (Top Wedding Bun)

- बालों को अच्छी तरह कोम्ब करके एकदम टॉप पर टाइट पोनीटेल बना लें.
- जेल लगा लें, ताकि एकदम फ्लैट लुक मिले.
- अब पोनीटेल से बालों का पतला-पतला सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करें और क्रिसक्रॉस करते हुए बन के शेप में पिनअप करते जाएं.
- हेयर स्प्रे से बन को फाइनल टच दें.

Share this article