यह भी पढ़ें: मेरे नाखून बार-बार टूट क्यों जाते हैं? (10 Nail Care Tips Every One Should Know)
वैक्सिंग के बाद होने वाली जलन से बचने के आसान घरेलू उपाय: * वैक्सिंग के बाद हाथोें में कोल्ड क्रीम लगाएं. ऐसा करने से आपको जलन से राहत मिलेगी. * वैक्सिंग के बाद टी ट्री ऑयल भी लगा सकती हैं. इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो खुजली और सूजन को कम करते हैं. * यदि वैक्सिंग के बाद त्वचा में खुजली हो रही है, तो आधा कप नारियल तेल में 1 कप चीनी डालें और इस मिश्रण को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. नारियल तेल मे एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे त्वचा में होने वाली खुजली दूर होती है. नारियल तेल स्किन कोे हाइड्रेट भी करता है.सॉफ्ट हाथों के लिए घर पर बनाएं लेमन स्क्रब, देखें वीडियो:
https://youtu.be/6FsQeqLjGYU
Link Copied