नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ जयपुर में सात फेरे लेने जा रही हैं और शादी के लिए वो जयपुर पहुंच भी गईं. इसी बीच एक्ट्रेस ने शादी से पहले बैचलरेट पार्टी की और खूब मस्ती की.
एक्ट्रेस ने पार्टी की इनसाइड पिक्चर्स शेयर की है. इन तस्वीरों में सुरभि ने यलो कलर का खूबसूरत फ़्लोरल थाई हाई स्लिट ड्रेस पहना हुआ है. उनके हाथ में वाइन का ग्लास है. केक के साथ-साथ उनकी गर्ल गैंग भी नज़र आ रही है.
इस पार्टी में एक्ट्रेस श्रेणु पारिख, मानसी श्रीवास्तव, कुणाल जयसिंह व अन्य दोस्त शामिल हुए. होनेवाली दुल्हनिया ने जमकर डांस भी किया. सुरभि ने अपने दोस्तों को स्पेशल फ़ील कराने और स्पेशल केक के लिए थैंक्स भी कहा.
केक पर खूबसूरत ब्राइड बनी हुई थी और उस पर लिखा- शुक्र करो हो गया. ये काफ़ी मज़ेदार था.
सुरभि के शादी के फंक्शंस एक मार्च से लेकर चार मार्च तक चलेंगे. वो जयपुर के 300 साल पुराने महल में सात फेरे लेंगी. शादी से पहले वो अपनी बैचलर लाइफ़ की आख़िरी रात की एंजॉय करके बेहद खुश हैं.