ज़िंदगी का सबसे ख़ास, सबसे हसीन दिन, जिसकी तैयारी भी ख़ास होती है. चाहे शादी का जोड़ा हो या दुल्हन का श्रृंगार- हर चीज़ शाही होती है. हम भी तो चाहते हैं कि दुल्हन के श्रृंगार में कहीं कोई कमी न रहने पाए… हर रस्म के साथ दुल्हन पिया से प्यार के रिश्ते में बंधती जाए… इसलिए ले आए हैं ब्राइडल ट्रेंड की जानकारी, ताकि शादी के दिन आप भी दिखे परफेक्ट ब्राइड.
शादी का दिन भला किसके लिए ख़ास नहीं होता और हमारे यहां तो शादी एक जश्न और त्योहार से कम नहीं होता. इस एक दिन को स्पेशल बनाने के लिए पानी की तरह पैसे बहाए जाते हैं. खाने-पीने से लेकर सजने-संवरने तक- कुछ भी अछूता नहीं रहता. ऐसे में हम भी आपके डी डे को और स्पेशल बनाने के लिए लाए हैं ख़ास जानकारी. इस ब्राइडल सीज़न में कौन से ब्राइडल ट्रेंड्स फैशन जगत में छाए रहेंगे और आपको अपनी शादी के दिन किस तरह लगना है सबसे प्यारी दुल्हन, इसमें भी ये फैशन ट्रेंड्स आपकी मदद करेंगे.
कम्फर्ट फर्स्ट: भले ही हम ग्रैंड शादियों में विश्वास करते हों, लेकिन वक़्त के साथ-साथ अब दूल्हा-दुल्हन शादी के दिन कम्फर्टेबल रहने को भी तवज्जो देने लगे हैं. सिंपल, एलीगेंट और लाइट वेट आउटफिट और ज्वेलरी भी अब पसंद की जाने लगी हैं. लोगों की सोच अब बदलने लगी है, उनको लगता है कि अपनी ही शादी के दिन हैवी ड्रेस और गहनों के बोझ से लदने की बजाय इस दिन को एंजॉय क्यों न किया जाए, जिसके लिए कम्फर्ट बेहद ज़रूरी शर्त है.
प्रैक्टिकल अप्रोच: दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ उनके परिवार भी शादियों में अब प्रैक्टिकल अप्रोच रखते हैं. उनका मानना है कि शादी का जोड़ा अगर बहुत हेवी और महंगा लेंगे, तो उसको आगे कभी रिपीट नहीं कर पाएंगे. वो यूं ही बॉक्स या वॉर्डरोब में हमेशा के लिए कैद हो जाएगा, इससे बेहतर है कि ऐसा आउटफिट लिया जाए, जो अट्रैक्टिव भी हो और उसे अन्य मौक़ों पर भी पहना जा सके. ज्वेलरी को लेकर भी यही सोच बढ़ रही है. कपड़ों पर पैसे ख़र्च करने की बजाय लोग पैसों को इन्वेस्ट करने की ओर ज़्यादा ध्यान देने लगे हैं.
मॉडर्न लुक: लाल जोड़े में लिपटी, भारी-भरकम गहनों से लदी, शर्मो-हया में सिमटी दुल्हनों का ट्रेंड अब कम होता जा रहा है. आज आउटफिट, ज्वेलरी से लेकर दुल्हन का हर स्टाइल और अप्रोच मॉडर्न हो रहा है. वो अब अपनी ही शादी में बिंदास डांस भी करती हैं. ख़ूब खिलखिलाती हैं और अपने स्पेशल दिन को पूरी तरह से एंजॉय करती हैं.
यह भी पढ़ें: मॉडर्न दुल्हन के लिए 5 न्यू फैशन टिप्स (5 Ways To Look Stylish At Your Wedding)
नो मोर घूंघट: सिर्फ़ बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी अब दुल्हन घूंघट में कम ही नज़र आती हैं. ऐसा नहीं है कि पारंपरिक घूंघट पूरी तरह से ग़ायब हो चुके हैं, लेकिन हां, अब वो कम ही नज़र आते हैं. दूल्हा-दुल्हन अब फ्री होकर सबके सामने एक-दूजे के साथ डांस भी एंजॉय करते हैं और हंसी-मज़ाक़ भी करते हैं.
स्टाइलिश और फैशनेबल वेल्स: माना घूंघट अब ट्रेंड में नहीं है, लेकिन यहां कहानी में ट्विस्ट है और घूंघट के स्टाइल में भी ट्विस्ट है. दरअसल घूंघट को आजकल स्टाइलिंग के लिए यूज़ किया जा रहा है. फ्लोर टचिंग वेल्स या कुछ अलग तरह के स्टाइलिश वेल्स का ट्रेंड भी अपनी जगह बना रहा है.
पेस्टल कलर्स: लाल, मैरून या टिपिकल शादी के जोड़े के कलर्स अब आउट ऑफ ट्रेंड होते जा रहे हैं. उनकी जगह अब पेस्टल और म्यूट टोंस व कलर्स लेते जा रहे हैं. कई सेलेब्स ने अपनी शादियों में पेस्टल कलर्स ही पहने और कुछ ने तो व्हाइट यानी सफ़ेद से भी परहेज़ नहीं किया. पेस्टल कलर्स की ख़ूबी ये है कि वो आपको सॉफ्ट लुक देते हैं और इंडियन स्किन टोंस पर अच्छे भी लगते हैं.
फ्यूज़न टच: अपने वेडिंग आउटफिट्स को लोग फ्यूज़न टच भी देते नज़र आते हैं और ये फैशन में भी है. लहंगा-चोली के साथ लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट ट्राई करें. लहंगे के स्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है, जैसे-अनारकली की जगह फिश कट, ए लाइन लहंगा काफ़ी पसंद किया जाता है. इसी तरह चोली में भी एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. आप कोर्सेट ट्राई कर सकती हैं. चोली की नेकलाइन्स या स्लीव्स के साथ डिफरेंट लुक क्रिएट किया जा सकता है. फुल स्लीव्स, पफ स्लीव्स या स्लीवलेस चोली सिलेक्ट करें. आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ भी पसंद किए जा रहे हैं और ये ट्रेंड में भी हैं.
साड़ी आज भी सब पर भारी: साड़ी कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती और ये बेहद एलीगेंट भी लगती हैं. आजकल शादी में साड़ी का ट्रेंड काफ़ी इन है, इसलिए ज़रूरी नहीं कि आप लहंगा-चोली ही चुनें, साड़ी भी सिलेक्ट कर सकती हैं. साड़ी में रेडी टु वेयर साड़ी, गाउन साड़ी, मैक्सी साड़ी… कई ऑप्शन्स हैं.
गाउन्स: आजकल ब्राइड्स गाउन्स पहनने से भी नहीं हिचकिचातीं और ये फैशनेबल भी लगते हैं, साथ ही साथ ये ट्रेंड में भी हैं. आप फ्लेयर्ड गाउन, फिटेड, फिश कट या फिर ऑफ शोल्डर गाउन भी चुन सकती हैं.
रॉयल लहंगा: भले ही ट्रेंड्स बदल रहे हैं, लेकिन ये भी सच है कि हमारी शादियों से कभी भी रॉयल लुक पूरी तरह से बाहर नहीं होगा. आजकल हैवी और रॉयल लुक देने वाले लहंगे भी ट्रेंड में हैं. इनको ख़ास बनाने के लिए इन पर अलग तरह की कढ़ाई और वर्क किया जाता है.
कस्टमाइज़्ड आउटफिट्स: आपका वेडिंग आउटफिट कोई कहानी सुनाना चाहे, तो आप वो भी कर सकते हैं. जी हां, आपकी पूरी लव स्टोरी या कोई इमोशनल मोमेंट को आपके वेडिंग आउटफिट और एक्सेसरीज़ के साथ बड़ी बारीकी से जोड़कर आपके लिए तैयार किया जा सकता है और ये काफ़ी हॉट ट्रेंड है.
रेड इज़ बेस्ट: माना पेस्टल कलर्स अब गहरे रंगों पर भारी पड़ रहे हैं, लेकिन शादी में रेड पहनना आज भी पूरी तरह सेफ है. ये कभी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होगा. रेड की सबसे ख़ास बात है कि ये आपको वाक़ई दुल्हन फील कराता है.
एक्सेसरीज़: स्टेटमेंट ज्वेलरीज़, चाहे नेक पीस हो या झुमके इन हैं. लेकिन इन सब पर मांग टीका भारी पड़ता दिखेगा. हेड एक्सेसरीज़ और सटल मेकअप का ट्रेंड हॉट है.
इन मिस्टेक्स से बचें
- हैवी आउटफ़िट के साथ ढेर सारी ज्वेलरी कभी न पहनें. शादी के दिन लोगों की यही सोच होती है कि एक ही तो दिन है और वो चोकर, हार, चेन, बड़े-बड़े झुमके, ढेर सारे कंगन, चूड़ियां सभी कुछ पहनकर अपना लुक बिगाड़ लेते हैं.
- अगर आपका आउटफिट हल्का है, तो हैवी ज्वेलरी या स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनें. अगर आउटफिट हैवी है, तो ज्वेलरी सिंपल रखें. ये आपको एलीगेंट और स्टाइलिश लुक देंगी.
- हैवी और अननेचुरल मेकअप को अवॉइड करें. अक्सर हम शादियों में देखते हैं और ख़ासतौर से इंडियन वेडिंग में कि दुल्हन उस दिन पहचान में ही नहीं आती. इतना मेकअप और लीपा-पोती होती है कि चेहरा नेचुरल नहीं लगता. जिस दिन आपको सबसे प्यारा लगना चाहिए, उसी दिन हमारी ब्राइड्स पाउडर की दुकान लगने लगती हैं. पहले से अपना लुक टेस्ट करें. अपनी स्किन टोन के अनुसार ही मेकअप करवाएं.
- हेयरस्टाइल भी बहुत ज़्यादा ड्रामेटिक न रखें. सिंपल और नेचुरल हेयर स्टाइल रखें. बालों का बड़ा सा बन और उस पर ढेर सारे फूल आपके बालों को गार्डन का लुक देंगे. स्टाइलिश बन को मॉडर्न हेयर एक्सेसरीज़ से सजाएं तो बेहतर होगा.
- चोटी को गजरे से सजा सकती हैं या आप बालों को खुला भी रख सकती हैं.
- हील्स या एथनिक जूती जो आप अच्छे से कैरी कर सकें वो पहनें.
- सबसे ज़रूरी मौसम को देखते हुए स्टाइलिंग करें. अपने कम्फर्ट को सबसे ज़्यादा महत्व दें. असहज होकर आप न तो सुंदर लगेंगी और न ही एंजॉय कर पाएंगी. इसलिए अपने डी डे को स्पेशल बनाएं और बनें सबसे हैप्पी और ब्यूटीफुल ब्राइड.
हाइट के अनुसार लहंगा सिलेक्शन
अगर हाइट कम हैः हाई वेस्ट लहंगा सिलेक्ट करें. इससे आप लंबी नज़र आएंगी. सिंगल टोन लहंगा सिलेक्ट करें. शॉर्ट चोली और हाई हील भी आपके लिए बेस्ट हैं. शरारा लहंगे का सिलेक्शन बिल्कुल न करें, इससे आपकी हाइट और शॉर्ट नज़र आएगी.
अगर आप लंबी हैंः आप लकी हैं. लहंगा आपकी हाइट पर और भी ख़ूबसूरत लगेगा. आपको हील्स पहनने की ज़रूरत नहीं. लहंगे की लेंथ भी हील्स तक ही रखें. लॉन्ग चोली आप पर ग्रेसफुल लगेगी.
यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक ब्राइड्स: आप भी दुल्हन बनें बॉलीवुड अंदाज़ में (Iconic Bollywood Brides We Love)
किस फंक्शन में क्या पहनें?
- सगाई के लिए ऐसा आउटफिट सिलेक्ट करें, जिसमें आप यंग और ख़ूबसूरत नज़र आएं. इसके लिए पीच, पिंक, जैसे पेस्टल कलर का फ्यूजन लहंगा या साड़ी पहनें. सगाई में हैवी लहंगा न पहनें तो अच्छा है.
- संगीत में लॉन्ग अनारकली, गाउन या घाघरा पहन सकती हैं, क्योंकि डांस करते समय घेरवाले आउटफिट दुल्हन पर अच्छे लगते हैं.
- मेहंदी फंक्शन में धोती पैंट के साथ स्लीव लेस या शॉर्ट स्लीववाला टॉप पहन सकती हैं या फिर क्रॉप टॉप के साथ एंकल लेंथ स्कर्ट पहन सकती हैं, क्योंकि इसमें दुपट्टा संभालने की भी ज़रूरत नहीं है. इन ड्रेसेस में आपकी मेहंदी भी ख़राब नहीं होगी और आप डांस भी कर सकेंगी.
- कॉकटेल पार्टी या बैचलर पार्टी में केप के साथ धोती पैंट या जैकेट के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहन सकती हैं.
- फेरे के समय ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें, जैसे साड़ी, लहंगा-चोली आदि. इस समय पूजा होती है, इसलिए पारंपरिक कपड़े ही अच्छे लगते हैं.
- रिसेप्शन के लिए थीम के हिसाब से कपड़े सिलेक्ट करें. यदि आपका रिसेप्शन फॉर्मल है, तो क्लासी साड़ी, गाउन, लहंगा-चोली पहन सकती हैं, लेकिन इनफॉर्मल रिसेप्शन है, तो कोई भी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहन सकती हैं.
- गीता शर्मा
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.