Close

ब्राइडल लहंगा ट्रेंड्स: ये हैं लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 के 10 बेस्ट ब्राइडल लहंगा (Bridal Lehenga Trends: 10 Best Bridal Lehengas Spotted At Lakme Fashion Week Winter/Festive 2019)

हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन सबसे ख़ास होता है और इस दिन वो सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़र आना चाहती है... इसीलिए डिज़ाइनर्स ब्राइडल लहंगा पर बहुत मेहनत करते हैं... बदलते फैशन के साथ-साथ ब्राइडल लहंगा के ट्रेंड्स भी बदलते रहते हैं... आप तक इस साल के ब्राइडल लहंगा ट्रेंड्स पहुंचाने के लिए हमने लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 (Lakme Fashion Week Winter/Festive 2019) के बेस्ट 10 ब्राइडल लहंगे सिलेक्ट किए हैं... यदि आपकी भी इस साल शादी हो रही है, तो आपके लिए ये लहंगे बेस्ट हैं. Bridal Lehenga Trends 1) सॉफ्ट पिंक ब्राइडल लहंगा * लैक्मे सैलून द्वारा प्रस्तुत डिज़ाइनर अर्पिता मेहता के ब्लॉकबस्टर ब्राइड्स कलेक्शन की शो स्टॉपर ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे द्वारा पहना गया सॉफ्ट पिंक ब्राइडल लहंगा दुल्हन के लिए बेस्ट शादी का जोड़ा है. * ब्राइडल वेयर में इस साल पिंक कलर फैशन में हैं और पिंक कलर के सभी शेड्स के ब्राइडल लहंगा मार्केट में उपलब्ध हैं. * पिंक कलर हर लड़की पर अच्छा लगता है इसलिए शादी के दिन यदि लड़की पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा पहनती है, तो उसकी ख़ूबसूरती और बढ़ जाती है. * यदि आपकी बॉडी हैवी, तो लाइट एम्ब्रॉयडरीवाला लहंगा चुनें और लहंगे का बॉर्डर भी पतला ही रखें. * यदि आपकी हाइट अच्छी है, तो चौड़े बॉर्डरवाला ब्राइडल लहंगा चुनें, ये लहंगा आप पर बहुत अच्छा लगेगा. Bridal Lehenga Trends 2) डीप वाइन ब्राइडल लहंगा * एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने फैशन डिज़ाइनर जयंति रेड्डी का डिज़ाइन किया हुआ वाइन कलर का लहंगा पहना है और ये दुल्हन के लिए बेस्ट लहंगा है. * वाइन कलर का ब्राइडल लहंगा पहनकर आप बेशक बेहद ख़ूबसूरत नज़र आएंगी. वैसे भी आजकल दुल्हन शादी के लहंगे के कलर और एम्ब्रॉयडरी में बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं. आप भी कुछ नया ट्राई कर सकती हैं. * वाइन कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी अच्छी लगती है. आप भी ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. * अगर आपकी हाइट कम है, तो आप हाई वेस्ट लहंगा सिलेक्ट करें. इससे आप लंबी नज़र आएंगी. * कम हाइटवाली दुल्हन को सिंगल टोन यानी एक कलर का लहंगा सिलेक्ट करना चाहिए. आप लहंगे के साथ शॉर्ट चोली और हाई हील पहनें, इससे आप लंबी नज़र आएंगी.   Best Bridal Lehenga 3) इंक ब्लू ब्राइडल लहंगा * लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 में डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी द्वारा प्रस्तुत ये ब्लू लहंगा दुल्हन को न्यू और फ्रेश लुक देगा. * अगर आप अपनी शादी के लहंगे के लिए कोई अलग कलर तलाश रही हैं, तो इंक ब्लू कलर का ब्राइडल लहंगा ट्राई कर सकती हैं. ये ब्राइडल लहंगा ख़ूबसूरत भी है और ट्रेंडी भी. * इंक ब्लू कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी बहुत ख़ूबसूरत लगती है और ये कॉम्बिनेशन आपको रॉयल लुक देगा. * यदि आप शादी की रस्मों के समय इंक ब्लू लहंगा नहीं पहनना चाहतीं, तो संगीत, मेहंदी या रिसेप्शन के लिए ये लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं. * विंटर में आप वेल्वेट फैब्रिक का इंक ब्लू ब्राइडल लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं. इससे आप ठंड से भी बच जाएंगी और आपको रॉयल लुक भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के 20 लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज़ डिजाइन्स: आप भी ट्राई कर सकती हैं ये ब्लाउज़ डिजाइन्स (20 Latest Saree Blouse Designs By Shilpa Shetty That Can Be Copied By Anyone)
Bridal Lehenga Trends 4) फुशिया पिंक ब्राइडल लहंगा * पिंक कलर के लाइट और डार्क शेड से तैयार किया गया अनुश्री रेड्डी का ये ब्राइडल लहंगा आपको यंग और फ्रेश लुक देगा. * दुल्हन अपनी शादी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होती है, इसलिए दुल्हन के लिए फुशिया पिंक कलर का लहंगा बेस्ट है. * पिंक कलर के साथ गोल्डन और सिल्वर दोनों कलर की एम्ब्रॉयडरी अच्छी लगती है, इसलिए आप अपनी ज्वेलरी और अन्य एक्सेसरीज़ के अनुसार गोल्डन या सिल्वर एम्ब्रॉयडरीवाला फुशिया पिंक कलर का लहंगा पहन सकती हैं. * फुशिया पिंक लहंगे पर सीक्वेंस, बीड्स, एंटीक गोल्ड की एम्ब्रॉयडरी अच्छी लगती है. हैवी एम्ब्रॉयडरीवाला फुशिया पिंक ब्राइडल लहंगा न पहनें, इसमें आप मोटी और मैच्योर नज़र आ सकती हैं. * यंग और फ्रेश लुक के लिए छोटे मोटिफ और हल्की एम्ब्रॉयडरी वाला फुशिया पिंक ब्राइडल लहंगा सिलेक्ट करें. Bridal Lehenga Trends 5) रॉयल ब्लू ब्राइडल लहंगा * लैक्मे फैशन वीक में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने डिज़ाइनर दिशा पाटिल का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना है. रॉयल ब्लू कलर का लहंगा ब्राइडल वेयर के लिए बेस्ट चॉइस है. * रॉयल ब्लू ब्राइडल लहंगा के साथ गोल्डन और सिल्वर दोनों शेड्स की एम्ब्रॉयडरी अच्छी लगती है. * रॉयल ब्लू ब्राइडल लहंगा के साथ आप बीड्स, लेस वर्क, मिरर वर्क, रेशम वर्क, गोटा वर्क आदि कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. * यदि आप रॉयल ब्लू कलर का ब्राइडल लहंगा शादी की रस्म में नहीं पहनना चाहतीं, तो इसे रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी, संगीत आदि फंक्शन में पहन सकती हैं. Bridal Lehenga 6) बोल्ड ब्लैक ब्राइडल लहंगा * फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का लव एंड केयर कलेक्शन जितना ख़ूबसूरत है, उतना ही अनोखा भी है. कटरीना कैफ द्वारा पहना ब्लैक लहंगा उन दुल्हनों के लिए है, जो अपना ट्रेंड ख़ुद बनाती हैं. * आज की मॉडर्न दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे अलग और स्पेशल नज़र आना चाहती है. यदि आप भी अपनी शादी में कुछ अलग और स्पेशल पहनना चाहती हैं, तो ये लहंगा ट्राई कर सकती हैं. * ब्लैक कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी आपको बोल्ड और रॉयल लुक देगी. * कई जगहों पर शादी की रस्मों में ब्लैक कलर नहीं पहना जाता, ऐसे में बैचलर पार्टी, कॉकटेल पार्टी आदि में ब्लैक कलर का लहंगा ट्राई किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ (12 Bollywood Nose Ring Every Woman Must Have)
Top Bridal Lehenga 7) पेस्टल पिंक ब्राइडल लहंगा * लैक्मे सैलून द्वारा प्रस्तुत डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी के ब्लॉकबस्टर ब्राइड्स कलेक्शन की शो स्टॉपर ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे द्वारा पहना गया पेस्टल पिंक कलर का लहंगा आपको ट्रेंडी और न्यू लुक देगा. * इन दिनों ब्राइडर वेयर में पेस्टल कलर फैशन में हैं, इसलिए आप भी अपनी शादी के लिए पेस्टल पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा चुन सकती हैं. * दुबली-पतली दुल्हन पेस्टल कलर का ब्राइडल लहंगा पहनकर और भी ख़ूबसूरत नज़र आती हैं. * पेस्टल पिंक ब्राइडल लहंगा के साथ बीड्स, लेस वर्क, मिरर वर्क, रेशम वर्क, गोटा वर्क आदि बहुत अच्छे लगते हैं. * पेस्टल पिंक ब्राइडल लहंगा के साथ आप कॉन्ट्रास्ट कलर की ज्वेलरी पहन सकती हैं. Best Bridal Lehenga 8) बेज ब्राइडल लहंगा * एक्ट्रेस डायना पेंटी ने डिज़ाइनर रिद्धि मेहरा का डिज़ाइन किया हुआ बेज ब्राइडल लहंगा पहना है और ये लहंगा हर लड़की को ख़ूबसूरत बना सकता है. डिज़ाइनर्स आजकल बेज कलर के लहंगे पर बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. * यदि आपकी पसंद बहुत सिंपल और एलिगेंट है यानी आपको ब्राइट कलर्स पसंद नहीं हैं, तो आप बेज कलर का ब्राइडल लहंगा पहन सकती हैं. * बेज कलर के लहंगे की ख़ासियत ये होती है कि इसके साथ आप एक्सेसरीज़ के लिए कोई भी ब्राइट कलर ट्राई कर सकती हैं. बेज या क्रीम कलर के लहंगे के साथ रेड, ग्रीन, ब्लू जैसे ब्राइट कलर की ज्वेलरी पहनी जा सकती है. * बेज कलर के साथ डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी, लेसवर्क आदि अच्छे लगते हैं. एलिगेंट लुक के लिए सेल्फ एम्ब्रॉयडरी वाला बेज ब्राइडल लहंगा सिलेक्ट करें.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)
Bridal Lehenga Trends 9) शॉकिंग पिंक ब्राइडल लहंगा * रिद्धि मेहरा का शॉकिंग पिंक लहंगा दुल्हन के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस लहंगे का ट्रेडिशनल वर्क इसकी ख़ूबसूरती और भी बढ़ा रहा है. * वैसे तो पिंक कलर के सभी शेड्स दुल्हन पर अच्छे लगते हैं, लेकिन शादी के दिन कई लड़कियां ब्राइट कलर पहनना पसंद करती हैं, इसलिए उन्हें ब्राइडल वेयर में शॉकिंग पिंक ब्राइडल लहंगा ज़्यादा पसंद आता है. * शादी का जोड़ा ख़रीदते समय अधिकतर लड़कियां रेड और पिंक कलर को प्राथमिकता देती हैं. यदि आप भी शाही और पारंपरिक दुल्हन नज़र आना चाहती हैं, तो आप अपनी शादी के लिए शॉकिंग पिंक ब्राइडल लहंगा सिलेक्ट कर सकती हैं. * शाही लुक के लिए आप फुशिया पिंक कलर के साथ ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. फुशिया पिंक कलर के साथ ऑरेंज, लाइट पिंक आदि कलर्स का कॉम्बिनेशन भी अच्छा लगता है. Bridal Lehenga Trends 10) पीची पिंक ब्राइडल लहंगा * डिज़ाइनर अर्पिता मेहता का पीची पिंक कलर का लहंगा आज की मॉडर्न दुल्हन के लिए बेस्ट चॉइस है. * आजकल ब्राइडल वेयर में पेस्टल कलर फैशन में हैं. अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण आदि एक्ट्रेस की तरह आजकल दुल्हन पेस्टल कलर का शादी का लहंगा सिलेक्ट कर रही हैं. * पेस्टल शेड्स फ्रेश और यंग लुक देते हैं, इसलिए पेस्टल कलर का लहंगा पहनकर दुल्हन बहुत ख़ूबसूरत नज़र आती है. * पेस्टल कलर के लहंगे के लिए आप ब्लॉक प्रिंट या फॉइल प्रिंटवाले शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं. * पेस्टल लहंगे को हैवी लुक देने के लिए चौड़ा बॉर्डर या लेस लगवाएं. - कमला बडोनी Top Bridal Lehenga Trends    

Share this article