सिंदूरी शाम की लाली, सुहाग की चूनर, मेहंदी के बूटों में रचा साजन का प्यार... रूप तो यूं भी निखर आता है किसी के हो जाने के एहसास भर से... पर शृंगार की भी तो अपनी परंपरा है. हल्दी से निखरी, चंदन से महकी देह का शृंगार भी कुछ ऐसे करना कि रूप कंचन-सा निखरे, सितारे दामन में सिमट आएं... और हर नज़र बस आप पर ठहर जाए.
फ्लावर बन
- फेरों के लिए ये हेयरस्टाइल परफेक्ट है. आजकल फ्रेश फ्लावर्स को हेयर एक्सेसरीज के तौर पर इस्तेमाल करने का ट्रेंड भी है.
- टॉप से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करके हल्का सा पफ बनाएं. ये आपके फेस को बैलेंस्ड लुक भी देगा और इससे मांगटीका और ब्राइडल टियारा भी परफेक्टली लग जाएगा.
- अब पूरे बालों को बैक कॉम्बिंग करके लो पोनीटेल बना लें और उसका बन बना लें.
- हेयर पिन की मदद से पिंक रोज़ बन में टक कर दें.
- मांगटीका और ब्राइडल टियारा लगा लें.
संगीत की रात
- संगीत की रात यानी नाचने-गाने, मस्ती की रात. इस दिन बालों को जितना हो सके, बांधकर रखें, ताकि आप फ्री होकर संगीत नाइट को एंजॉय कर सकें.
- आप ये हेयर स्टाइल भी ट्रार्ई कर सकती हैं.
- बीच में मांग निकाल लें. टॉप से बालों का सेक्शन लेकर बैक कांबिंग करते हुए बालों का पफ बनाते हुए पीछे की ओर पिनअप कर लें.
- दोनों कानों के पास से बाल के सेक्शन लेकर ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर लें.
- अब बाकी के बालों को भी इसी तरह ट्विस्ट करते हुए चित्रानुसार पिनअप करती जाएं.
- हेयर एक्सेसरीज़ या छोटे-छोटे फूलों से डेकोरेट कर लें.
- मांगटीका लगा लें.
शादी की रस्म
- शादी की रस्म के दिन दुल्हन एकदम ट्रेडिशनल लुक चाहती है. शादी की रस्म के लिए ये हेयरस्टायल परफेक्ट होती है.
- बीच में मांग निकालकर आगे के बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें.
- आगे के बालों को ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर लें.
- बाल लंबे हों तो चोटी बनाकर उसका बन बना लें और चोटी को थोड़ा लूज कर लें.
- या फिर ट्विस्टेड बन बना लें.
- रेड रोज़ या सफेद फूलों से सजा लें.
रिसेप्शन पार्टी
- रिसेप्शन के लिए आजकल ब्राइड मॉडर्न लुक पसंद करती है.
- फ्रेंच बन या मेसी बन रिसेप्शन के लिए बेस्ट होते हैं.
- आगे से बालों का छोटा-छोटा सेक्शन लेकर पीछे पिनअप करते जाएं. इन बालों को यूं ही छोड़ दें.
- पीछे के बालों को इन टर्न यानी अंदर की ओर रोल करते हुए पिनअप कर लें. ये बन का लुक देगा.
- अब आगे के बालों को ट्विस्ट करते हुए इस बन पर क्रिसक्रॉस करते हुए पिनअप करते जाएं.
- हेयर एक्सेसरीज से फाइनल लुक दें.
मेहंदी फंक्शन
- मेहंदी फंक्शन के लिए ओपन हेयर अच्छे लगते हैं.
- इसके लिए पूरे बालों को टॉन्ग कर लें या सॉफ्ट कर्ल्स बना लें.
- बीच में मांग निकाल लें.
- मांगटीका पहनें या फिर एक साइड फूलों से सजा लें.
Link Copied