ग्लैमर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स की लाइफ लोगों को काफी अट्रैक्ट करती है, लेकिन इन सेलेब्स को अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेलना भी पड़ता है, जिसका फैन्स अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जब सेलेब्स के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार होती है तो उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती है, लेकिन कई बार उन्हें काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है और आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ता है. इन्ही सेलेब्स में से एक है पवित्रा पुनिया. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि पवित्रा पुनिया का एजाज खान से ब्रेकअप हो चुका है और उन्होंने हाल ही में अपनी लाइफ के उस बुरे दौर के बारे में बात की, जब बिग बॉस से कमाए पैसे खत्म हो गए थे और आर्थिक तंगी के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पवित्रा पुनिया सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक थीं. इस शो में उन्हें एक्टर एजाज खान से प्यार हुआ और शो खत्म होने के बाद भी कुछ साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का रूझान धर्म की तरफ ज्यादा बढ़ गया और वो धार्मिक हो गईं. यह भी पढ़ें: उठ गया राज से पर्दा! आखिर क्यों बिन शादी के मांग में सिंदूर भरती हैं पवित्रा पुनिया, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह (Secret Has Been Revealed! After All, Why Does Pavitra Punia Apply Sindoor Without Marriage, Actress Herself Told The Reason)
'बिग बॉस 14' और 'स्पिलट्सविला 3' से नाम कमाने वाली पवित्रा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान उन्हें आर्थिक संकट से दो-चार होना पड़ा था. एक्ट्रेस की मानें तो बिग बॉस के बाद उनके लिए हालात और भी ज्यादा खराब हो गए थे. लॉकडाउन की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा था और उस दौरान बिग बॉस से कमाए पैसे भी खत्म हो गए थे.
पवित्रा ने बताया था कि बात सिर्फ पैसे की नहीं थी, बल्कि बात रिस्पांस्बिलिटी और अकाउंटबिलिटी की थी. आर्थिक हालात खराब होने के बावजूद वो अपने माता-पिता से पैसे नहीं मांग सकती थीं. इसका उदाहरण देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मैं अस्पताल में भर्ती हूं तो अपने मां-बाप से पैसे थोड़े न मांगूंगी.
एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि बिग बॉस के घर से निकलने के करीब एक महीने बाद उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया था और उनके इलाज के लिए भी उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्हें पिता के इलाज के लिए भी पैसों की खातिर काफी संघर्ष करना पड़ा. परेशानियों का यह सिलसिला करीब डेढ़ साल तक चला, जिसके चलते वो डिप्रेशन की शिकार हो गईं और उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल भी आने लगे थे.
हालांकि अपने माता-पिता के सपोर्ट की वजह से वो इस बुरे दौर से बाहर निकलने में कामयाब रहीं और धीरे-धीरे उनकी स्थिति सामान्य होने लगी. पवित्रा की मानें तो वो बहुत ही धार्मिक हैं और मां दुर्गा में उनकी बड़ी आस्था है. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए पहुंच जाती हैं. इस साल की शुरुआत एक्ट्रेस ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ की थी. यह भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोपों पर एजाज खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘हमारे रिश्ते में कभी धर्म आड़े नहीं आया’ (Eijaz Khan Breaks Silence on Allegations of Pressurizing Pavitra Punia to Convert, Says – ‘Religion Never Came in The Way of our Relationship’)
गौरतलब है कि पवित्रा पुनिया ने एजाज खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी, कथित तौर पर दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन फिर इसी साल फरवरी में दोनों ने अपना रिश्ता खत्म करते हुए ब्रेकअप कर लिया. दोनों ने ब्रेकअप की खबर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी थी.