बटरी कॉर्न, चीज़ और अनियन वाला सैंडविच खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और बनाने में भी आसान होता हैं. तो चलिए बनते है ये इजी तो कुक बटरी कॉर्न-चीज़-अनियन वाला सैंडविच-
सामग्री: फीलिंग के लिए:
- 2 टेबलस्पून उबले हुए कार्न
- आधा प्याज़ (कटा हुआ)
- ऑरिगेनो स्वादानुसार
- 1 टेबलस्पून टोमैटो कैचअप- सबको मिक्स कर लें.
अन्य सामग्री: - ब्रेड की 2 स्लाइस
- चीज़ की 2 स्लाइस
बटर मिक्स बनाने के लिए:
- 1-1 टेबलस्पून बटर और कटा हुआ हरा धनिया
- 1 टीस्पून तिल
विधि:
- ब्रेड की 1 स्लाइस के ऊपर चीज़ स्लाइस रखें.
- कॉर्नवाली फीलिंग रखकर चीज़ दूसरी ब्रेड से कवर कर दें.
- बटर मिक्स लगाकर नॉनस्टिक पैन में दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
- तिकोना काटकर सर्व करें.
Link Copied