Close

ब्रेकफास्ट टाइम: बटरी कॉर्न-चीज़-अनियन सैंडविच (Breakfast Time: Buttery Corn-Cheese-Onion Sandwich)

बटरी कॉर्न, चीज़ और अनियन वाला सैंडविच खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और बनाने में भी आसान होता हैं. तो चलिए बनते है ये इजी तो कुक बटरी कॉर्न-चीज़-अनियन वाला सैंडविच-


सामग्री: फीलिंग के लिए:

  • 2 टेबलस्पून उबले हुए कार्न
  • आधा प्याज़ (कटा हुआ)
  • ऑरिगेनो स्वादानुसार
  • 1 टेबलस्पून टोमैटो कैचअप- सबको मिक्स कर लें.

    अन्य सामग्री:
  • ब्रेड की 2 स्लाइस
  • चीज़ की 2 स्लाइस


बटर मिक्स बनाने के लिए:

  • 1-1 टेबलस्पून बटर और कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 टीस्पून तिल


विधि:

  • ब्रेड की 1 स्लाइस के ऊपर चीज़ स्लाइस रखें.
  • कॉर्नवाली फीलिंग रखकर चीज़ दूसरी ब्रेड से कवर कर दें.
  • बटर मिक्स लगाकर नॉनस्टिक पैन में दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • तिकोना काटकर सर्व करें.

Share this article