Close

जान्हवी और खुशी के साथ अर्जुन कपूर से मिलने पहुंचे बोनी कपूर(Boney Kapoor visits Arjun Kapoor with daughters Janhvi and Khushi)

बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों ख़ुशी और जान्हवी के साथ अर्जुन कपूर से मिलने उनके घर गए थे. अर्जुन कपूर जो अपनी आगामी फिल्म नमस्ते लंदन की शूटिंग में वयस्त हैं. वे इस फिल्म की शूटिंग परिणीति चोपड़ा के साथ अमृतसर में कर रहे हैं. अर्जुन ने फिल्म शूटिंग से कुछ दिनों का ब्रेक लिया हैं और मुंबई में रेस्ट कर रहे हैं. अर्जुन ने परिवार वालोें के लिए डिनर होस्ट किया और वही डिनर अटेंड करने के लिए बोनी कपूर ख़ुशी और जान्हवी के साथ अर्जुन के घर गए. बोनी कपूर के अलावा मोहित मारवा और उनकी वाइफ अनीता मोतीवाला भी डिनर पार्टी अटेंड करने पहुंचे. श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन ने बोनी कपूर और अपनी दोनों बहनो ख़ुशी औरजान्हवी को बहुत सहारा दिया और हर मौके पर खड़े रहे. ये भी पढ़े: फिल्म और टीवी से जुड़ी दिल्चप खबरों के लिए यहाँ क्लीक करें

Share this article