Close

बॉलीवुड स्टार्स की कॉपी हैं टीवी के ये 7 सितारे, हूबहू मिलती है शकल! (Bollywood Stars And Their Lookalikes In Television Industry)

परवीन बाबी-दीपशिखा नागपाल

दीपशिखा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं और इन्हें टीवी की परवीन बाबी भी कहा जाता है. दोनों का चेहरा वाक़ई काफ़ी मिलता जुलता है.

Parveen Babi-Deepshikha Nagpal

फवाद ख़ान-गौतम रोडे

फवाद भी टीवी से ही इंडस्ट्री में आए थे और लड़कियों के दिलों पर छा गए थे, वहीं गौतम की भी फीमेल फ़ैन कम नहीं. दोनों ही हॉट हैं और इनका फ़ेस भी काफ़ी मिलता है.

Fawad Khan-Gautam Rode

इलियाना डी'क्रूज़-एरिका फ़र्नांडिस

दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं और उतनी ही मशहूर भी. इनके फैंस भी मानते हैं कि दोनों एक दूसरे से इतना मिलती हैं कि फैंस भी कंफ्यूज़ हो जाते हैं.

Ileana D'Cruz-Erica Fernandes

तमन्ना भाटिया-विरुष्का मेहता

तमन्ना को भला कौन नहीं जानता, वहीं पेशे से डांसर विरूष्का दिल दोस्ती डांस में काम कर चुकी हैं. इन दोनों का फेस भी बहुत मिलता जुलता है.

Tamannaah Bhatia-Virushka Mehta

ज़ायद खान- पराग चड्ढा

ज़ायद खान संजय खान के बेटे और फ़िल्म स्टार व प्रोड्यूसर हैं वहीं पराग स्प्लिट्सविला के विनर और टीवी शो जमाई राजा से फ़ेमस हैं. दोनों का चेहरा काफ़ी मिलता है.

Zaid Khan - Parag Chadha

शर्मीला टैगोर-डिंपी गांगुली

शर्मीला और डिंपी के सिर्फ़ डिंपल ही नहीं मिलते बल्कि दोनों के चेहरे व शारीरिक बनावट में भी काफ़ी समानता है.

Sharmila Tagore and Dimpy Ganguli

माधुरी दीक्षित- निकी अनेजा वालिया

माधुरी जहां फ़िल्मों की क्वीन हैं वहीं निकी अनेजा भी 30 सालों से टीवी से जुड़ी हैं. निकी को जिसने भी पहली नज़र में देखा उसे लगा वो हूबहू माधुरी जैसी हैं, उन्हें इसी वजह से टीवी की माधुरी भी कहा जाता है.

Madhuri Dixit - Nikki Aneja Walia

यह भी पढ़ें: इन 10 फ़िल्मों ने सेट किए नए फैशन ट्रेंड्स, फैंस को कर दिया था क्रेज़ी! (Fashion Trends Set By Bollywood Movies)

Share this article