Close

किसी को फ्रेंच फ्राइज़ पसंद है तो कोई है समोसे का दीवाना, बॉलीवुड स्टार्स के इन फेवरेट फूड के बारे में नहीं जानते होंगे आप! (Bollywood Stars And Their Favourite Food)

सबसे पहले बात करते हैं उस स्टार की जो हैं समोसे के दीवाने, लेकिन उसके बाद भी वो अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. ह्रितिक रोशन हैं समोसे के दीवाने. उन्हें समोसे इतने पसंद हैं कि एक बार में ही वो १०-१२ समोसे खा सकते हैं.

hrithik roshan

बात करें दबंग खान यानी सल्लू मियाँ की तो माँ के हाथ की बिरयानी से अच्छा उन्हें कुछ नहीं लगता. सलमान खान को बिरयानी बेहद पसंद है और वो पब्लिकली भी कई बार अपना यह बिरयानी लव ज़ाहिर कर चुके हैं.

salman khan

दीपिका पादुकोण की बात करें तो उनके सेक्सी व फिट फिगर का राज़ उनके फेवरेट फूड में ही छिपा है. दीपिका को पसंद है इडली. सबसे हेल्दी फूड इडली की दिवानी हैं दीपिका. हालाँकि वो सी फूड भी इतना ही पसंद करती हैं.

deepika padukone

क्यूट आलिया कभी काफ़ी मोटी हुआ करती थीं लेकिन उन्होंने अपनी फूड हैबिट बदली और बन गईं फिट, लेकिन आज भी उन्हें सबसे ज़्यादा फ्रेंच फ्राइज़ ही पसंद है. आलिया आलू की दिवानी हैं और एक समय था जब वो फ्रेंच फ्राइज़ काफ़ी खाती थीं.

alia bhatt

शाहिद कपूर फिटनेस के बादशाह हैं लेकिन उनकी पसंद है चाइनीज़ फूड. वो खुद भी अच्छा खाना बनाते हैं. और जब उन्हें कुछ चटपटा खाना हो तो वो भजिया और समोसे का मोह नहीं छोड़ पाते.

shahid kapoor

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन हैं भिंडी की सब्ज़ी के दीवाने. उन्हें अक्सर शूट्स पर भी यह खाते देखा गया है. अमित जी को हेल्दी फूड ही ज़्यादा पसंद है. वो मूंग की दाल भी शौक़ से खाते हैं.

amitabh bachchan

पंजाबी कुड़ी प्रियंका को देसी गर्ल यूं ही नहीं कहा जाता, उन्हें देसी पंजाबी खाना बेहद पसंद है. सरसों का साग और मक्के की रोटी उनका मनपसंद खाना है.

priyanka chopra

अनुष्का अपनी फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करतीं. बात जब स्वाद की होती है तो अनुष्का बटर चिकन बड़े शौक़ से खाती हैं. मिसेज़ कोहली को चिकन बेहद पसंद है और वो खुद को रोक नहीं पाती.

anushka sharma

किंग खान यानी शाहरुख़ को क्या पसंद है? शाहरुख़ के मुंह में पानी आता है जब वो ग्रिल्ड चिकन को सामने देखते हैं. शाहरुख़ का यह मनपसंद भोजन है.

shah rukh khan

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान दीवाने हैं मुग़लई खाने के. जो भी मुग़लई खाना हो आमिर वो सब खाना पसंद करते हैं.

aamir khan

बेबो को आख़िर क्या पसंद है यह भी सभी जानना चाहते हैं. करीना इटैलियन फूड की दिवानी हैं. उन्हें पिज़्ज़ा और पास्ता बहुत पसंद है. कोई सोच सकता है कि ज़ीरो फ़िगर का ट्रेंड सेट करनेवाली करीना पिज़्ज़ा और पस्ता खाने का शौक़ रखती होंगी.

kareena kapoor

अक्षय कुमार जैसे अनुशासित और फ़िटनेस फ़्रीक स्टार को थाई फूड पसंद है. खिलाड़ी कुमार को थाई ग्रीन चिकन करी बेहद पसंद है और इसके अलावा वो होममेड पंजाबी फ़ूड के भी दीवाने हैं.

akshay kumar

यह भी पढ़ें: ब्लैक, ब्लू या सिल्वर: हर कलर को होंठों और आंखों पे सजाने का शौक़ रखती है टीवी की हॉटेस्ट नागिन निया शर्मा! (Nia Sharma’s Experimental Makeup And Beauty Looks)

Share this article