Close

बॉलीवुड #MeToo: संस्कारी बाबूजी पर लगा बलात्कार का आरोप, रजत कपूर पर भी गंभीर आरोप (Bollywood #MeToo: Alok Nath Accused Of Rape And Molestation, Rajat Kapoor too accused of sexual harassment)

तनुश्री द्वारा नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड में इसकी लहर आ गई है. तनुश्री ने जिस तरह हिम्मत दिखा नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज़ उठाई, उसके बाद कई हस्तियां इस चपेट में आ चुकी हैं. डायरेक्टर विकास बहल, सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद पर भी यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे. इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. वो है इंडस्ट्री के संस्कारी बापू आलोक नाथ का. जी हां, राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले को पब्लिक के सामने खोलकर रख दिया है. इस पोस्ट में विंटा ने विस्तार से बताया है कि कैसे आलोक नाथ ने 1994 में पॉप्युलर शो 'तारा' के दौरान उनके साथ रेप किया. हालांकि इस पूरी पोस्ट में विंटा ने आलोक नाथ का कहीं नाम नहीं लिया है. Alok Nath फेसबुक पोस्ट में विंटा नंदा ने लिखा, 'उसकी वाइफ मेरी बेस्ट फ्रेंड थीं. हम दोनों एक-दूसरे के घर के पास ही रहते थे और दोस्त भी कॉमन थे. उनमें से अधिकतर थिएटर से थे. उन दिनों मैं एक टीवी के नंबर वन शो 'तारा' को प्रड्यूस कर रही थी और लिख भी रही थी. वह मेरे शो की लीड हीरोइन के पीछे पड़े थे, लेकिन उसकी उनमें दिलचस्पी नहीं थी. वह शराबी थे, बेशर्म थे और घिनौने भी..लेकिन वह उस दशक में टीवी के स्टार भी थे, इसलिए बुरे बर्ताव के लिए न सिर्फ़ उन्हें माफ़ कर दिया जाता था बल्कि कई लोग उन्हें और बुरा करने के लिए उकसाते रहते थे. Alok Nath वह मेरी हीरोइन के साथ बदतमीजी करते जा रहे थे, नौबत यहां तक आ गई कि मेरे शो कि हीरोइन ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और हमने उन्हें शो से निकाल दिया. बाद में एक बार मुझे इस शख्स के घर एक पार्टी में बुलाया गया. उसकी वाइफ (जोकि मेरी ख़ास दोस्त थी) शहर से बाहर थी. हम सभी दोस्तों का मिलना आम था, तो ऐसा कुछ हमने सोचा भी नहीं, लेकिन जैसे ही शाम होने लगी, मेरे ड्रिंक्स में कुछ मिला दिया गया और मुझे अज़ीब सा महसूस होने लगा. रात 2 बजे मैं उनके घर से निकली. किसी ने मुझे ड्रॉप करने के लिए नहीं कहा. मुझे महसूस होने लगा कि यहां ज़्यादा देर तक रहना सही नहीं है. मैंने खाली सड़कों पर अकेले ही पैदल चलना शुरू कर दिया, जबकि मेरा घर दूर था...और फिर बीच रास्ते उन्होंने मेरा रास्ता रोक लिया. 'वह अपनी गाड़ी चला रहे थे और गाड़ी रोककर मुझे मेरे घर ड्रॉप करने के लिए कहा. मैं विश्वास करके गाड़ी में बैठ गई. इसके बाद मुझे हल्का-हल्का याद है. मुझे याद है कि और ज़्यादा शराब मेरे मुंह में डाली गई और काफ़ी हिंसा की गई. अगली सुबह मैं जब उठी तो मुझे बहुत दर्द हो रहा था. मेरा सिर्फ रेप ही नहीं किया गया था बल्कि मुझे मेरे घर ले जाकर और नृशंस व्यवहार किया गया. मैं अपने बिस्तर से उठ नहीं पाई. मैंने अपने कुछ दोस्तों को इस बारे में बताया, लेकिन सभी ने मुझे इसे भूलने और आगे बढ़ने की सलाह दी.' और अब सबसे दर्दनाक हिस्सा..वह मुख्य वजह कि मैं क्यों अब तक चुप रही और क्यों अब तक कुछ भी खुलकर नहीं बोला. मैं जब नई सीरीज़ में काम कर रही थी तो मुझे इस शख्स ने अपने घर बुलाया और मैं फिर प्रताड़ित होने के लिए उसके घर चली गई. मुझे नौकरी चाहिए थी (क्योंकि मेरी कंपनी पहले ही बंद हो चुकी थी) और मैं उस नौकरी को छोड़ना नहीं चाहती थी क्योंकि मुझे पैसों की ज़रूरत थी...लेकिन इसके बाद मैंने नौकरी छोड़ दी. हालांकि इस पूरे मामले पर आलोकनाथ से सफ़ाई दी है और मामले को ग़लत बताया है. एक चैनल से बातचीत में आलोकनाथ ने कहा कि वह विंटा को अच्छी तरह से जानते हैं और फिलहाल इस मामले में चुप रहना ही बेहतर समझते हैं. उन्होंने आगे कहा कि समय आने पर सही बातें सामने आ जाएंगी.' रजत कपूर पर भी लगे आरोप Rajat Kapoor बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और अभिनेता रजत कपूर पर अब यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. ये आरोप उन पर एक महिला पत्रकार और एक अन्य महिला ने लगाए हैं. महिला पत्रकार ने कहा है कि साल 2007 में एक टेलीफोनिक इंटरव्यू के दौरान रजत कपूर ने मेरी बॉडी का मेजरमेंट (साइज) पूछा था. वहीं, एक दूसरी महिला ने कहा कि रजत ने मुझे फिल्म की शूटिंग के लिए बार-बार कॉल किया. वो मेरे साथ खाली कमरे में फिल्म बनाना चाहते थे. हालांकि  इन सभी आरोपों से घिरता हुआ देख अब रजत कपूर ने माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘मैंने अपने पूरे जीवन भर में प्रयास किया है कि मैं एक सभ्य पुरुष बना रहूं और वही करूं जो सही है. हालांकि, मेरे किसी काम या शब्द से किसी को भी चोट या आघात पहुंची है तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. दिल की गहराइयों से मैं दु:ख व्यक्त करता हूं कि मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंची है. मेरे लिए मेरे काम से ज्यादा महत्वपूर्ण है एक इंसान बनना. मैं इसके लिए और ज्यादा मेहनत करूंगा.’  

Share this article