Close

देशभक्ति में डूबा बॉलीवुड, अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Bollywood Displays remarkable patriotism, From Akshay Kumar To Amitabh Bachchan, Bollywood Celebs Extend Republic Day 2024 Wishes)

आज देश 75 th गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) मना रहा है. इस मौके पर पूरा देश ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी देशभक्ति के रंग में रंगा (Bollywood Displays remarkable patriotism) नजर आ रहा है और अपने खास अंदाज में फैंस और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहा (Bollywood Celebs Extend Republic Day Wishes) है. आइए देखते हैं किसने किस तरह फैंस को विश किया है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff)  के साथ तिरंगा लेकर कहा वन्देमातरम

गणतंत्र दिवस पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेनेवाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी तिरंगा हाथ में लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में वन्देमातरम गाना बज रहा है. अपने दो फेवरेट स्टार्स को इस तरह देशभक्ति के रंग में रंगा देखकर फैंस खुश हो गए हैं. इस वीडियो के साथ खास नोट लिखकर अक्षय ने अभी को रिपब्लिक डे विश किया है. उन्होंने लिखा, "नया भारत, नया आत्मविश्वास, नया विजन, हमारा समय आ गया है... हैप्पी रिपब्लिक डे, जय हिंद, जय भारत."

अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने नेशनल एंथम जन गण मन... गाकर दी शुभकामनाएं 

बिग बी यूं ही नहीं लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वो हर मौके को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. गणतंत्र दिवस पर भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. अमिताभ ने नेशनल एंथम जन गण मन को मूक भाषा में परफॉर्म किया. इस वीडियो में अमिताभ के साथ दिव्यांग बच्चे भी नजर आ रहे हैं. ये वीडियो हालांकि नया नहीं है, लेकिन अपने आप में एक अलग पहचान रखता है. वीडियो को शेयर कर अमिताभ ने कैप्शन दिया, "गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद."

सनी देओल (Sunny Deol) ने भी दी बधाई

सनी देओल भी गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति में डूबे दिखाई दिए. उन्होंने भी एक रंगा रंग वीडियो शेयर करके देशवासियों को बधाई दी. वीडियो में सनी बेटे करण के साथ तिरंगा फहराते हुए दिख रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने लहराया तिरंगा

शिल्पा शेट्टी इस दिनों वेब सीरीज इंडियन एयरफोर्स में एटीएस अधिकारी के रोल में नजर आ रही हैं, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. रिपब्लिक डे के मौके पर शिल्पा इस सीरीज के यूनिफॉर्म में ही तिरंगा लहराते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन लिखकर फैंस को रिपब्लिक डे विश किया है. उन्होंने लिखा, "75th गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद."

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शेयर की इंस्टा स्टोरी 

कंगना रनौत ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गणतंत्र दिवस की फोटो शेयर कर शुभकामनयाएं दी हैं.

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखी ये बात

अनुपम खेर ने भी एक वीडियो शेयर करके सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. आगे लिखा है- सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने #bombaysappers के रिपब्लिक डे परेड के रिहर्सल का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "इस यूनिट का नेतृत्व महिला ऑफिसर रूची यादव कर रहीं हैं. इस वीडियो के बैकग्राऊंड में एक आम भारतीय नागरिक की आवाज रिकॉर्ड हुई है. उस आवाज में कितना गर्व है. ये है आज के भारत की गौरवता। जय हिन्द! भारत माता की जय."

इसके अलावा अनिल कपूर, अर्जुन रामपाल, रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स और टीवी सेलेब्स ने खास अंदाज में फैंस को रिपब्लिक डे विश किया है.

Share this article