Close

आकाश-श्लोका की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में सितारों का जलवा, सगाई के कार्ड की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप (Bollywood Celebs Attended Akash Ambani And Shloka Mehta’s Pre Engagement Party)

देश के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई 30 जून को होने जा रही है, लेकिन सगाई से पहले अंबानी फैमिली ने शानदार प्री-इंगेजमेंट पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. हालांकि इससे पहले ही आकाश और श्लोका गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी के तहत सगाई कर चुके हैं, लेकिन अब दोनों की सगाई बहुत ही ग्रैंड तरीके से होने जा रही है और उनकी सगाई का कार्ड भी बेदद शानदार है, जिसकी कीमत क़रीब डेढ़ लाख बताई जा रही है. बता दें कि अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही श्लोका मेहता हीरा व्यापार करने वाली कंपनी रोजी ब्लू के मालिक रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री इंगेजमेंट पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
 Bollywood Celebs
बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा.
 Priyanka Chopra with Boyfriend Nick Jonas
पत्नी अंजली के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर.
Sachin Tendulkar with wife Anjali
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor
फिल्म मेकर करण जौहर. 
Karan Johar
पत्नी गौरी के साथ शाहरुख खान. 
Shahrukh Khan with wife Gauri
ईशा अंबानी. 
Isha Ambani
नीता अंबानी. 
Nita Ambani
आकाश और अनंत अंबानी के साथ मुकेश अंबानी.
Mukesh Ambani with Akash and Anant Ambani
डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ रणबीर कपूर. 
Ranbir Kapoor with Director Ayan Mukherjee
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी. 
Shloka Mehta and Akash Ambani
Shloka Mehta and Akash Ambani
ईशा अंबानी और श्लोका मेहता. 
Isha Ambani and Shloka Mehta
सगाई का इनविटेशन कार्ड... 
Ambani Engagement Invitation Card

Share this article