बेटे आकाश की सगाई के बाद मुकेश अंबानी ने दी शानदार पार्टी, दिखा सितारों का जलवा ! (Bollywood celebrities at Mukesh Ambani’s grand party)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Aakash Ambani) की सगाई के बाद सोमवार की रात मुंबई स्थित अपने आलिशान घर में शानदार पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से जुड़े कई मशहूर सितारों ने शिरकत की. बता दें कि आकाश अंबानी की सगाई गोवा में 24 मार्च को हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हुई है.
इस पार्टी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे, तो वहीं पूर्व विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ पार्टी में पहुंची. इनके अलावा कैटरीना कैफ, करण जौहार, जॉन अब्राहम, किरण राव, हरभजन सिंह समेत कई जानी मानी हस्तियों ने इस पार्टी में शिरकत की. इस पार्टी में आकाश नेवी ब्लू सूट में दिखे तो उनकी मंगेतर श्लोका मैटेलिक गाउन में काफी जंच रही थीं. आप भी देखे इस शानदार पार्टी की शानदार तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: मां की याद में इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, लिखा दिल को छू लेने वाला मैसेज !