इसमें कोई दो राय नहीं कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन वीरे दी वेडिंग, तनु वेड्स मनु, रांझणा, अनारकली ऑफ आरा, निल बटे सन्नाटा जैसी फिल्मों में जबर्दस्त परफॉर्मेंस से तारीफें बंटोरनेवाली स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग को लेकर कम और अपने विवादित बयानों (Swara Bhaskar controversy) की वजह से ज्यादा जानी जाती हैं. वो हर मुद्दे पर बेबाक बोलती हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखती हैं, जिसकी वजह से उन्हें अक्सर ही सोशल मीडिया पर खूब खरीखोटी सुनाई जाती है. उन्होंने पॉलिटिशियन फहाद अहमद (Fahad Ahmad) इंटरफेथ मैरेज की है, इस वजह से भी लोग उनसे नाराज़ रहते हैं.
स्वरा भास्कर को अपनी बिंदास बयानबाजी की काफी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है. बेहतरीन एक्ट्रेस होने और कई अच्छी फिल्में देने के बावजूद लंबे समय से वो न तो किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं और ना ही उनके पास कोई प्रोजेक्ट है. अब इस मुद्दे पर स्वरा भास्कर का दर्द छलका (Swara Bhaskar Swara Bhaskar spille her pain) है और उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड ने उन्हें बॉयकॉट कर दिया है.
हाल ही में स्वरा ने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के प्रति नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, "मुझे ब्लैकलिस्ट (Swara Bhaskar blacklisted in bollywood) कर दिया गया है. मेरी जिस तरह की राजनीतिक राय है, उससे ये होना ही था. इससे इनकार करने का कोई मतलब नहीं है. यह बहुत क्लियर है. लेकिन मेरे मन में किसी के लिए कड़वाहट नहीं है. मैंने जो रास्ता चुना, मुझे पता था कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."
स्वरा भास्कर ने आगे कहा, "मैं बॉलीवुड या प्रोड्यूसर्स को दोष नहीं देती. हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां पावर में बैठे लोग उनको साझा दे रहे हैं जो उनसे सहमत नहीं होते. हां मुझे बुरा लगता है. तकलीफ होती है. मुझे अपना काम पसंद था और मैं अब भी इसे पसंद करती हूं. मैं एक बहुत ही काबिल एक्ट्रेस थी. उम्मीद है कि मैं अब भी हूं. इसलिए ब्लैकलिस्ट किए जाने का दुख होता है, पर ऐसा क्यों हुआ, मैं समझती हूं."