श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी में रेखा से लेकर ऐश्वर्या तक ख़ूबसूरती की महफिल (Bollywood Beauties Celebrates Sridevi’s Birthday Bash)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
एक साथ एक फ्रेम में कैद हुईं बॉलीवुड ब्यूटीज़. जी हां मौक़ा था श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी का, जहां उन्हें विश करने पहुंची बॉलीवुड की वो ऐक्ट्रेसेस, जिन्हें एक साथ एक कमरे में कैद करना अक्सर मुश्किल काम होता है. रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन, रानी मुखर्जी, श्रीदेवी, विद्या बालन, शाबाना आज़मी और टीना अंबानी की एक साथ ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
श्रीदेवी ने अपने परिवार के साथ अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और उसके एक दिन बाद डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर
श्रीदेवी के लिए एक ख़ास पार्टी रखी, जहां ये सारी ऐक्ट्रेस इनवाइटेड थीं.
इस पार्टी में बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां तो पहुंची हीं, साथ ही करण जौहर भी पहुंचे श्रईदेवी को विश करने. करण ने भी इस पार्टी के पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें: देसी मिठास है ‘बरेली की बर्फी’, ‘पार्टिशन 1947’ बंटवारे के बीच एक लव स्टोरी है
देखिए ये ख़ास तस्वीरें.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.