Close

अर्नब को मिला बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस का समर्थन… कहा प्रतिशोध लेना बीमार मानसिकता, सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले को गंभीर बताया! (Bollywood Actresses Supports Arnab Goswami)

अर्नब गोस्वामी की अचानक हुई गिरफ़्तारी से कई लोग स्तब्ध हैं क्योंकि सबको लग रहा है कि यह राजनीति से प्रेरित है और मीडिया की अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है.
अर्नब को पूर्व सैनिकों और कई बड़े लोगों का समर्थन तो मिल ही रहा है, लेकिन अब फ़िल्म इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेसेस भी उनके समर्थन में आगे आ रही हैं और खुलकर बोल रही हैं.

पहले कंगना और अब अमृता राव ने भी अर्नब को सपोर्ट किया है और उनको रिहा करने की मांग की.

Amrita Rao

अमृता राव ने रिपब्लिक के एक वीडियो पर रिएक्ट किया है जिसमें अर्नब की रिहाई के लिए शुरू हुए आंदोलन के लिए समर्थन मांगा गया था. अमृता ने वायरल हो रहे तीन हैशटैग के साथ अर्नब का समर्थन किया, जिसमें लिखा है कि देश अर्नब के साथ है, उनकी जिंदगी खतरे में है और उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए!

https://twitter.com/amritarao/status/1325667898258419712?s=21
Amrita Rao

अमृता के अलावा सोना महापात्रा ने भी अर्नब का समर्थन किया है और ट्वीट किया कि जो लोग अर्नब को प्रताड़ित करके खुश हो रहे हैं वो फासीवादियों से कम नहीं, ये बीमार मानसिकता है.

https://twitter.com/sonamohapatra/status/1325997314171838464?s=21
Sona Mohapatra

अब अर्नब का मामला सप्रीम कोर्ट तक गया है और सप्रीम कोर्ट भी काफ़ी गम्भीर है और कह रहा है कि अगर कोई चैनल पसंद नहीं तो ना देखें लेकिन इस तरह बदले की भावना से काम नहीं किया जा सकता!

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैं बायसेक्सुअल हूं इसलिए मां और भाई ने छोड़ दिया घर (Bigg Boss 11 Contestant Vikash Gupta Reveal His Mother And Brother Left Him When He Disclosed About Bisexuality)

Share this article