अर्नब गोस्वामी की अचानक हुई गिरफ़्तारी से कई लोग स्तब्ध हैं क्योंकि सबको लग रहा है कि यह राजनीति से प्रेरित है और मीडिया की अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है.
अर्नब को पूर्व सैनिकों और कई बड़े लोगों का समर्थन तो मिल ही रहा है, लेकिन अब फ़िल्म इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेसेस भी उनके समर्थन में आगे आ रही हैं और खुलकर बोल रही हैं.
पहले कंगना और अब अमृता राव ने भी अर्नब को सपोर्ट किया है और उनको रिहा करने की मांग की.
अमृता राव ने रिपब्लिक के एक वीडियो पर रिएक्ट किया है जिसमें अर्नब की रिहाई के लिए शुरू हुए आंदोलन के लिए समर्थन मांगा गया था. अमृता ने वायरल हो रहे तीन हैशटैग के साथ अर्नब का समर्थन किया, जिसमें लिखा है कि देश अर्नब के साथ है, उनकी जिंदगी खतरे में है और उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए!
अमृता के अलावा सोना महापात्रा ने भी अर्नब का समर्थन किया है और ट्वीट किया कि जो लोग अर्नब को प्रताड़ित करके खुश हो रहे हैं वो फासीवादियों से कम नहीं, ये बीमार मानसिकता है.
अब अर्नब का मामला सप्रीम कोर्ट तक गया है और सप्रीम कोर्ट भी काफ़ी गम्भीर है और कह रहा है कि अगर कोई चैनल पसंद नहीं तो ना देखें लेकिन इस तरह बदले की भावना से काम नहीं किया जा सकता!