बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में लगभग 3 महीने बाद जमानत मिल गई गई है. शौविक चक्रवर्ती को विशेष एनडीपीएस अदालत ने जमानत दी है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया और शौविक को ड्रग्स केस में गिरफ़्तार किया था.
![Rhea Chakraborty and Showik Chakraborty](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/12/02_12_2020-rhea_brother_21124896_154352930.jpg)
कुछ हफ्ते पहले शौविक ने मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में एक जमानत याचिका दायर की थी, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया था कि उन्हें किसी भी ड्रग्स के कब्जे में नहीं पाया गया था और 'गलत तरीके से फंसाया' जा रहा था. हालांकि शौविक की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन अब गिरफ्तारी के लगभग तीन महीने बाद शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में जमानत मिल गई गई है.
ड्रग्स केस में लगभग एक महीना जेल में रहने के बाद अक्टूबर महीने में रिया चक्रवर्ती को भी जमानत मिल चुकी है. रिया के साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और स्टाफ दीपेश सावंत को भी उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद रिया और उनके भाई को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था.
![Rhea Chakraborty and Showik Chakraborty](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/12/rhea-chakraborty-brother-showik-chakraborty-granted-bail-by-ndps-court-arrested-in-drugs-case-by-ncb.jpg)
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से उनके फैन्स उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और ड्रग्स मामले में जमकर बहस शुरू हुई और ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल जैसे कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ की गई. रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब दोनों रिहा हो चुके हैं.
आपका इस पूरे मामले में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.