Close

शहनाज़ गिल की ब्लू आईज़ सच में कर देंगी हिप्नोटाइज़, लेटेस्ट स्टनिंग लुक में लग रही हैं सुपर हॉट! (Blue Eyes: Shehnaz Gill Looks Ravishingly Beautiful In Her Latest Pictures)

शहनाज़ गिल ऐसा नाम है जिनसे सभी प्यार करते हैं, फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी ज़िंदादिली और खुशमिज़ाज के क़ायल हैं, इसलिए उनके हेटर्स भी नहीं हैं. वो हैं ही इतनी क्यूट और प्यारी.

शहनाज़ ने पिछले दिनों ज़बर्दस्त वेट लॉस और ट्रान्स्फ़ॉर्मेशन से सबको चौंका दिया था. बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला की दीवानी गोल-मटोल शहनाज़ अब बन चुकी हैं स्लिम-ट्रिम और सुपर हॉट. वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव हैं और अपनी क्यूट पिक्चर्स से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. शहनाज़ ने अपनी लेटेस्ट पिक्चर से भी ऐसा ही कुछ किया.

शहनाज़ ने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के रफ़ल टॉप में एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सबकी नज़र उनके आई मेकअप पर जाकर ठहर गई. शहनाज़ ने ब्लू कलर का ही आई शैडो लगा रखा है और यक़ीन मानिए वो बेहद हॉट लग रही हैं.

शहनाज़ ने जो पोज़ दिए हैं वो भी जानलेवा हैं. लिप कलर लाइट पिंक रखा है और कलर्ड हेयर को खुला रखा हुआ है. शहनाज़ ने अपना लुक कम्प्लीट किया है ब्लैक नेकपीस से. उन्होंने शीयर टॉप के लिए ब्लैक इनर ही पहना है. कुल मिलाकर शहनाज़ का ये ब्लू लव सबको भा रहा है. उनकी ब्लू आईज़ सच के फैंस को कर रही हैं हिप्नोटाइज़!

Shehnaz Gill
Shehnaz Gill

फैंस को भी शहनाज़ का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है और वो जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं…

Shehnaz Gill
Shehnaz Gill
Shehnaz Gill

बात करें शहनाज़ की क्यूटनेस की तो उनकी हर तस्वीर पर फैंस ऐसे ही फिदा होते हैं और उनकी हर पोस्ट वायरल हो जाती है…

Shehnaz Gill
Shehnaz Gill

हालाँकि अभी भी बहुत से फैंस हैं जिनको शहनाज़ का वो गोल-मटोल लुक ही ज़्यादा पसंद है लेकिन सभी फैंस यह ज़रूर मानते हैं कि शहनाज़ हर रूप में और हर तरह से प्यारी ही लगती हैं!

Shehnaz Gill

देखें उनकी तब और अब की पिक्स में फ़र्क़…

Shehnaz Gill
Shehnaz Gill
Shehnaz Gill

Share this article