Close

Birthday Special: 94 साल के हुए ट्रैजेडी किंग, देखें उनके 5 गानें (Happy Birthday Dilip Kumar)

ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप साहब (Dilip Kumar) हो गए हैं 94 साल के. मेरी सहेली (Meri Saheli) की तरफ़ से दिलीप साहब को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. दिलीप साहब का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ. उन्होंने न ही कभी फ़िल्मों में आने की सोची थी और न ही एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग ही ली थी. किस्मत दिलीप साहब को फ़िल्मों में ले आई और उसके बाद उन्होंने अपने अभिनय से रच दिया इतिहास और सभी के लिए बन गए एक मिसाल. Dilip Kumarजानें ये रोचक बातें
  • फ़िल्मों में आने से पहले उनका नाम था मोहम्मद युसुफ़ ख़ान.
  • उनकी पहली फ़िल्म थी ज्वार भाटा.
  • दीदार और देवदास जैसी फ़िल्मों से नाम मिला ट्रैजेडी किंग का.
  • बॉलीवुड में उन्होंने 6 दशकों का ख़ूबसूरत सफ़र तय किया.
  •  दिलीप कुमार ने केवल 60 फ़िल्मों में ही अभिनय किया, क्योंकि वो क्वांटिटी से ज़्यादा क्वालिटी को महत्व देते थे. उन्होंने हमेशा बेस्ट फिल्में चुनीं.
  • 1954 में सबसे पहले सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
  • उन्होंने सबसे ज़्यादा फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं. 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतकर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया.
  • 1991 में उन्हें पद्मभूषण और 1994 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
दिलीप साहब इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे, क्योंकि इसी साल सायरा बानो के भाई का निधन हुआ है. वे केवल अपने कुछ दोस्तों के साथ जन्मदिन सादगी से मनाएंगे. फिलहाल दिलीप साहब पैर में सूजन की वजह से अस्पताल में एडमिट हैं. वो जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटें, हमारी यही दुआ है. आइए इस मौक़े पर देखें उनके कुछ बेहतरीन गानें. फिल्म- मधुमती https://www.youtube.com/watch?v=aSU74fpWsfQ फिल्म- नया दौर https://www.youtube.com/watch?v=VePyuLWBXhw फिल्म- मुगल-ए-आज़म https://www.youtube.com/watch?v=6Au_J6jHKE0 फिल्म- गंगा जमुना https://www.youtube.com/watch?v=xRlR86GzsfM फिल्म- यहूदी https://www.youtube.com/watch?v=jBxDcoFVdVQ  

Share this article