Close

20 के हुए बॉबी देओल के बेटे आर्यमान, तस्वीरें देख फैंस ने टॉम क्रूज़ और दादा धर्मेंद्र से की तुलना, तो कोई बोला पापा से भी हैंडसम है बेटा! (Birthday Special: Bobby Deol’s Son Aryaman Turns 20, Fans Call Him Tom Cruise)

बॉबी देओल के बेटे आर्यमान आज मना रहे हैं अपना 20वां जन्मदिन और पापा बॉबी ने बेटे को विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि फैंस खुलकर इन पर कमेंट कर रहे हैं. वायरल हो चुकी इन तस्वीरों को देख फैंस कह रहे हैं कि आर्यमान काफ़ी हैंडसम हैं और इनको तो फ़िल्मों में होना चाहिए था, आख़िर क्यों इतने गुडलुकिंग लड़के को छुपा रखा था अब तक.

Bobby Deol With His Son Aryaman


बॉबी ने बेटे को बर्थडे विश में कैप्शन दिया है- हैपी बर्थडे माय एंजल और फैंस ही नहीं सेलेब्स भी आर्यमान के चार्म से बचनहीं पाए और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. ट्विंकल खन्ना ने तो उनको स्टनर कहा.

Bobby Deol With His Son Aryaman


बात आर्यमान की करें तो आर्यमान फ़िल्मी चकाचौंध व लाइम लाइट से दूर न्यूयॉर्क में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन उनकी स्मार्ट पिक्चर्स देख अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री मारें और धरम पा जी व अपने पापा की तरह लोगों को एंटरटेन करें.

Bobby Deol With His Son Aryaman

आर्यमान पिछले साल लॉकडाउन से पहले भारत लौट आए थे और बॉबी ने भी उनके इंडस्ट्री में आने की बात पर कहा था कि आर्यमान अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है.

Bobby Deol With His Son Aryaman

लेकिन आर्यमान के जन्मदिन पर बॉबी ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनको देख फैंस बेहद उत्साहित हो गए क्योंकि उनके गुड लुक्स ने सबका ध्यान खींच लिया. फैंस उन्हें टॉम क्रूज़ कह रहे हैं तो कुछ लोगों को उनको देख धर्मेंद्र की यंग एज याद आ गई. उनका कहना है कि ये धरम पा जी की ही तरह काफ़ी हैंडसम हैं.

Bobby Deol With His Son Aryaman
Bobby Deol With His Son Aryaman
Bobby Deol With His Son Aryaman

दरअसल बॉबी ने को पिक्चर्स शेयर कीं वो हैं ही बेहद प्यारी. आर्यमान इसमें अपने पापा को किस करते नज़र आ रहे हैं और दोनों की बॉंडिंग भी ज़बर्दस्त लग रही है.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले फास्ट फूड आउटलेट पर काम कर चुके हैं टीवी के नैतिक, वीडियो शेयर कर किया खुलासा (Karan Mehra Worked At A Fast Food Outlet Before Venturing into The World Of Acting, Actor Revealed By Sharing Video)

Share this article