Close

‘सोशल बटरफ्लाई’ है बिपाशा बसु की बेटी देवी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोली- पैपराजी को अपना चेहरा दिखाने के लिए मुझसे लड़ती है! (Bipasha Basu Reveals Devi Is A Social Butterfly, Actress Says- She Fights With Me To Show Her Face To Paps)

कुछ दिन पहले बिपाशा बसु ने नेहा धूपिया के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट की थी. इस दौरान बिपासा बासु ने अपनी बेटी देवी के बारे में कई शॉकिंग खुलासे किए. लेकिन इस इंस्टाग्राम लाइव चैट में फैंस का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा बिपासा की बेटी देवी ने. लाइव सेशन के दौरान देवी की प्रेज़ेन्स ने फैंस का दिल जीत लिया.

एक्ट्रेस बिपासा बसु अक्सर अपनी बेटी देवी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले बिपासा बसु ने नेहा धूपिया के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट किया था. इस इंस्टा लाइव सेशन के दौरान एक्ट्रेस ने  खुलासा किया कि जन्म के समय उनकी न्यूबोर्न बेटी देवी के दिल में 2 छेद थे.

चैट सेशन के दौरान देवी कैमियो की तरह नज़र आ रही थी. जब बिपासा से देवी के बिहेवियर के बारे पूछा, तो बिपाशा ने उसकी एक्सरसाइज के प्रति रूचि के बारे में खुलासा किया. बिपासा ने बताया कि जब देवी 19 दिन की थी, तब वो बहुत मुश्किल एक्सरसाइज कर सकती थी. लेकिन अब वो बड़ी हो रही है, अब वो बहुत ब्यूटीफुल है और एक एथलीट बनने जा रही है. देवी 19 दिन की उम्र में पुल-अप्स और प्लैंक्स कर सकती थी.

देवी के बारे में बिपाशा ने एक और मज़ेदार बात बताई कि उनकी नन्ही-सी देवी को कैमरे के सामने पोज देना बहुत अच्छा लगता है. उनके लिए देवी को लोगों से और कैमरे से छिपाना बहुत मुश्किल है. जब भी वे बेटी के चेहरे को कैमरे या लोगों से छिपाने की कोशिश करती हैं, तो वह उनसे अपना फेस दिखाने के लिए फाइट करने लगती है.

बेटी को सोशल बटरफ्लाई बताते हुए  बिपासा कहती है- देवी फ्रेंडली, लाइवली और सोशल बटरफ्लाई है.  मैंने सोशल बटरफ्लाई को जन्म दिया, मुझे नहीं पता.. मेरी तरह उसे भी बात करना पसंद है. वीडियो में देवी की क्यूटनेस देख यूजर्स उसके फैंस बन गए हैं और बेबी गर्ल की काफी तारीफ कर रहे हैं.

Share this article