Close

बेटी देवी के जन्म के बाद बढ़े वज़न के कारण बिपाशा बसु को झेलने पड़े थे भद्दे ताने, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को अब दिया जवाब… (Bipasha Basu Reacts To Trolls Body Shaming Her For Weight Gain After Delivery)

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर फ़िलहाल अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. 12 नवंबर को कपल ने अपनी बेटी को वेलकम किया था और उसका नाम रखा है देवी. हाल ही ने देवी के लिए बिप्स ने सत्यनारायण की पूजा भी रखी थी और कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि देवी को जन्म से ही दिल में दो छेद थे जिसके कारण नन्ही सी उम्र में देवी को सर्जरी से गुज़ारना पड़ा था. इस बारे में बात करते हुए बिप्स इतनी इमोशनल हो गई थी कि वो अपने आंसू भी नहीं रोक पाईं. फ़िलहाल देवी हैप्पी और हेल्दी है.

इसी बीच बिपाशा ने उन ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है जिन्होंने बेटी के जन्म के बाद बिपाशा को बढ़े वज़न के लिए भद्दे ताने दिए थे. एक इंटरव्यू में बिप्स और करण ने पैरेंटिंग पर बात की और बिपाशा ने ट्रोलिंग पर कहा कि मैं उनसे कहना चाहूंगा कि कृपया ट्रोलिंग करते रहें. यह पूरी तरह से ठीक है क्योंकि मैं परेशान नहीं हूं. करण ने भी ट्रोल्स पर अपनी राय साझा की और कहा कि जब तक वे देख रहे हैं, यह ठीक है…

बिपाशा ने बेटी को लेकर कहा कि बात जब हर चीज और किसी भी चीज की आती है तो देवी नंबर एक पर है. चाहे मेरी आंखें खुली हों या बंद, यह हमेशा उसकी ही है. जब भी मैं कहीं बाहर जाती हूं, तो मैं बस जल्द से जल्द घर वापस भागना चाहती हूं और उसके साथ रहना चाहती हूं. मेरे जीवन में अब सब कुछ उसके इर्द-गिर्द घूमता है... करण तीसरे नंबर पर है, मैं नंबर दो पर हूं और देवी नंबर एक पर है.

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए करण ने मज़ाक़ किया कि मैं ग़ुलाम हूं जिसका कभी एक मास्टर हुआ करता था पर अब मेरे दो मास्टर्स हैं और मैं अब भी ग़ुलाम ही हूं.

Share this article