जब से बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने बेटी को वेलकम किया है, तब से दोनों की दुनिया बस उसी के इर्द गिर्द घूमती है. दोनों ने अपनी बेटी का नाम देवी (Devi) रखा है. दोनों अक्सर देवी की क्यूट शरारतों को कैमरे में कैप्चर करते रहते हैं और देवी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Bipasha Basu shares daughter's pics and videos) पर शेयर करते रहते हैं. देवी इतनी प्यारी हैं कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. नेटीजंस देवी को इतना प्यार करते हैं कि उसके बारे में हर अपडेट जानना चाहते हैं. और अब पापा करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लाडली को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.
देवी ने एक साथ बोला मम्मा पापा
हाल ही में करण ने एक पोर्टल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने देवी को लेकर काफी इंटरेस्टिंग बातें शेयर की. इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि देवी ने जब बोलना शुरू किया तो उसका पहला शब्द (Devi's first word) क्या था. तो करण ने बताया कि देवी ने मम्मी पापा साथ में ही बोला था. "देवी बहुत स्मार्ट है. उसने हम दोनों को एक साथ खुश कर दिया. एक ही दिन मम्मी पापा दोनों बोलकर. हालांकि उसने पहला शब्द पापा बोला था, लेकिन फिर ठीक उसके बाद उसने मम्मा भी कहा. मुझे लगा, ये तो बड़ी स्मार्ट है. वैसे भी देवी हम दोनों से ज्यादा स्मार्ट है."
सोने से पहले रटती है मम्मी पापा का नाम
करण ने ये भी बताया कि देवी सोने से पहले लगातार मम्मी पापा बोलती रहती है. "उसको नींद आ रही है, ये हमें अब आसानी से पता चल जाता है, क्योंकि सोने से पहले वो लगातार मम्मा पापा, पापा मम्मा, मम्मा पापा रटती रहती है और बोलते बोलते सो जाती है. पहले जब वो सोने से पहले पापा बोलती थी तो मैं तुरंत उठ जाता था और बोलता था, हां बेटा बोलो. मैं हर दो सेकंड में उठता था. बाद में मेरी समझ में आया कि वो मुझे नहीं बुला रही, सोने से पहले मम्मा पापा बोलना उसकी आदत है."
देवी सभी को 'हाय' करती हैं
करण ने बताया कि अभी तक वो देवी का चेहरा पूरी तरह रिवील नहीं करते, क्योंकि बिपाशा ने अब इजाजत नहीं दी है. वो नहीं चाहती कि देवी का पूरा चेहरा रिवील हो, "ऐसा नहीं है कि हम देवी का चेहरा छिपाते हैं. अक्सर जब हम एयरपोर्ट पर होते हैं, तो देवी लोगों को देखती है और उन्हें 'हाय' भी कहती है."
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फाइटर' (Fighter) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में करण ने एक आईएएफ अधिकारी 'स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल' की भूमिका निभाई है. ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन कर रही है.