बिपाशा बसु (Bipasha Basu) फिलहाल अपनी लाइफ के सबसे खुशनुमा फेज जी रही हैं. जब से वो प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं, तब से करियर से ब्रेक लेकर वो पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) के साथ कई प्रेशियस मोमेंट्स अपनी लाइफ में जोड़ रही हैं. वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर फैमिली पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं और देवी संग बिपाशा और करण के क्यूट मोमेंट्स फैंस का दिन बना देते हैं. फैंस उन पर खूब जमकर प्यार भी लुटाते हैं.
बिपाशा करण की लाडली अब 19 महीने (Devi turns 19 months old) की हो गई हैं. बीते दिन यानी 12 जून को देवी ने अपना 19th मंथ बर्थडे मनाया, जिसकी तस्वीरें अब बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, इन तस्वीरों में एक बार फिर देवी इतनी क्यूट लग रही हैं कि उनकी क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं.
जी हां कल देवी 19 महीने की हो गईं और उनकी 19th मंथ बर्थडे (Devi turns 19 months old) को भी कपल ने खास अंदाज में मनाया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि ये सोशल मीडिया की फिलहाल की सबसे क्यूटेस्ट फीड बन गई है.
बिपाशा ने ये खास पल करण और देवी संग ही बिताया, जिसमें कपल अपनी लाडली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं. बिपाशा ने इन तस्वीरों में बेटी देवी के प्यार भरे पलों को भी दिखाया गया है, जिसमें देवी अपने पापा पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं और बिपाशा और करण के चेहरे की खुशियां बता रही हैं कि देवी ही उनकी पूरी दुनिया है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, पलक झपकते ही 19 मंथ्स का मैजिक हो गया. बिपाशा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक में वो पापा को लाड करती (Devi showers love on Papa Karan Singh Grover) दिख रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में करण और बिपाशा एक दूसरे को किस करने का पोज़ दे रहे हैं और देवी उनको प्यार से निहार रही है.
इन तस्वीरों पर अब नेटीजंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और देवी की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.