Close

Bigg Boss OTT: एविक्ट हो चुकी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का ख़ुलासा, घर में ऑन कैमरा हो चुका है सेक्स… वायरल हुआ वीडियो! (Bigg Boss OTT: Eliminated Contestant Urfi Javed Says, ‘Ghar Mein Sex Ho Chuka hai On Camera’)

बिग बॉस ओटीटी जब से शुरू हुआ तभी से इसकी काफ़ी चर्चा हो रही है. करण जौहर इसको होस्ट कर रहे हैं और अब शो से एलिमिनेशन का दौर भी शुरू हो चुका है. घर से बाहर जानेवाली पहली कंटेस्टेंट हैं उर्फ़ी जावेद और घर से बाहर आते ही उन्होंने धमाका कर दिया. उर्फ़ी जब घर में थीं तब उन्होंने बताया था कि यहां सेक्स हो चुका है. लेकिन इसको शो की एडिटिंग में काट दिया था और अब ये वीडितो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उर्फ़ी दावा कर रही हैं कि इस घर में दो घंटे तक इन कैमरा सेक्स हो चुका है.

Urfi Javed

हुआ यूं शो के कंटेस्टेंट जीशान खान ने उर्फी जावेद का साथ छोड़ दिव्या अग्रवाल के साथ कनेक्शन बना लिया था, जिसके बाद उर्फी डंपिंग जोन में चली गई थी. इसके बाद उर्फ़ी को खुद को एलिमिनेशन से बचाने का मौक़ा दिया गया, जिसमें 45 मिनट तक उर्फ़ी को दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करना था. इसी दौरान कैमरे के सामने उर्फी ने अनजाने में कुछ ऐसा खुलासा कर दिया, जिसे मेकर्स को एपिसोड से हटाना पड़ा.

Urfi Javed

लेकिन अब वो ही वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसको मेकर्स ने हटा दिया था. इस वायरल वीडियो में उर्फी को कहते सुना जा सकता है, 'जैसा कि मैंने आपको बताया कि यहां सेक्स हो चुका है. इस बिग बॉस ओटीटी के घर में. पता नहीं आपको दिखाया गया होगा कि नहीं, पर यहां सेक्स हो चुका है ऑन कैमरा.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के वो बड़े खुलासे, जो बने टॉक ऑफ द टाउन (Big Revelations Of Bigg Boss Contestants, Which Became The Talk Of The Town)

Urfi Javed

उर्फी की बातों को सुनने के बाद प्रतीक सहजपाल बीच में टोकते हैं कि वॉट? उर्फी जवाब में कहती हैं, सबको पता है, नहीं बतानी थी क्या ये बात. प्रतीक सो रहे थे क्या जब सेक्स हो रहा था ऑन कैमरा? प्रतीक कहते हैं कि मैंने नहीं देखा, तब उर्फ़ी बोलती हैं, तुमने सेक्स नहीं देखा? तुमने सेक्स होते हुए नहीं देखा? यहां पर दो बन्दर जब सेक्स कर रहे थे, तब पता नहीं प्रतीक क्या कर रहा था. उर्फ़ी की बात सुन प्रतीक अपना सिर पीटने लगते हैं और कहते हैं कि मुझे लगा पता नहीं किसकी बात कर रही है.

https://twitter.com/bb_live_feeds/status/1426519804513456134?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1426519804513456134%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-28972256923517206555.ampproject.net%2F2108052321001%2Fframe.html

Photo/Video Courtesy: Instagram/Twitter/Big Boss live feeds

यह भी पढ़ें: ख़ुशी कपूर या शनाया कपूर- किसका ट्रेडिशनल लुक किस पर पड़ा भारी, लहंगे में दोनों ही लग रही हैं बेहद प्यारी! (Khushi Kapoor, Shanaya Kapoor Lehenga Pictures Take The Internet By Storm)

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/