बिग बॉस 9 की सदस्य और एक वीर की अरदास… वीरा की एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी का गृह प्रवेश (Bigg Boss 9 And Ek Veer Ki Ardaas… Veera Actress Digangana Suryavanshi’s Griha Pravesh!)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जी हां, बिग बॉस 9 की सदस्य और स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल एक वीर की अरदास... वीरा की एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी ने मुंबई में घर ख़रीदा है. हाल ही उनके गृह प्रवेश फंक्शन में कई टीवी सेलिब्रिटीज़ उनकी इस ख़ुशी में शामिल होने उनके घर आए.
मुंबई में अपना घर ख़रीदना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. घर ख़रीदने की ख़ुशी में दिगंगना ने एक छोटा-सा गेट टुगेदर रखा, जिसमें टेलीविज़न के उनके ख़ास फ्रेंड्स उनके इस स्पेशल फंक्शन में शामिल हुए.
दिगंगना के गृह प्रवेश फंक्शन में जिया मानेक, अविका गोर, फैज़ल ख़ान, सना अमीन शेख़, भावेश बलचंदानी, मनीष रायशिंघन आदि शामिल हुए.
दिगंगना और उनके पैरेंट्स (नीरज सूर्यवंशी और सरिता सूर्यवंशी) अपनी मेहमांनवाज़ी के लिए बहुत मशहूर हैं और इस बार भी उन्होंने घर आए सभी मेहमानों का जमकर स्वागत किया.
दिगंगना अब फिल्मों में काम करना चाहती हैं. देखें, दिगंगना के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका नया घर कितना लकी साबित होता है.