Close

बिग बॉस 9 की सदस्य और एक वीर की अरदास… वीरा की एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी का गृह प्रवेश (Bigg Boss 9 And Ek Veer Ki Ardaas… Veera Actress Digangana Suryavanshi’s Griha Pravesh!)

जी हां, बिग बॉस 9 की सदस्य और स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल एक वीर की अरदास... वीरा की एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी ने मुंबई में घर ख़रीदा है. हाल ही उनके गृह प्रवेश फंक्शन में कई टीवी सेलिब्रिटीज़ उनकी इस ख़ुशी में शामिल होने उनके घर आए.  Digangana Suryavanshi Grih Pravesh A   मुंबई में अपना घर ख़रीदना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. घर ख़रीदने की ख़ुशी में दिगंगना ने एक छोटा-सा गेट टुगेदर रखा, जिसमें टेलीविज़न के उनके ख़ास फ्रेंड्स उनके इस स्पेशल फंक्शन में शामिल हुए. Digangana Suryavanshi with family and Manish Raisinghania- Avika Gor दिगंगना के गृह प्रवेश फंक्शन में जिया मानेक, अविका गोर, फैज़ल ख़ान, सना अमीन शेख़, भावेश बलचंदानी, मनीष रायशिंघन आदि शामिल हुए. Gia Manek- Digangana Suryavanshi- Sana Amin Sheikh - Bhavesh Balchandani -Faisal Khan दिगंगना और उनके पैरेंट्स (नीरज सूर्यवंशी और सरिता सूर्यवंशी) अपनी मेहमांनवाज़ी के लिए बहुत मशहूर हैं और इस बार भी उन्होंने घर आए सभी मेहमानों का जमकर स्वागत किया. Group picture (2) दिगंगना अब फिल्मों में काम करना चाहती हैं. देखें, दिगंगना के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका नया घर कितना लकी साबित होता है. Digangana Suryavanshi Grih Pravesh Digangana Suryavanshi

Share this article