रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का सफर आखिरकार तीन महीने खत्म हुआ. शो को फाइनली अपना विनर (Bigg Boss 18 Winner) मिल गया है. तीन महीने के नॉन स्टॉप ड्रामे के बाद टीवी एक्टर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बिग बॉस-18 के विनर बन गए हैं. करण को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश भी मिले. पिछले साल करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब भी अपने नाम किया था.
शो में टॉप 6 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना (Vivian Dsena), रजत दलाल (Rajat Dalal), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), चुम दरांग (Chum Darang) और ईशा सिंह (Isha Singh) ने जगह बनाई थी. 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ और सलमान खान ने विनर के नाम का ऐलान किया और करण वीर मेहरा ने जीत की ट्रॉफी अपने नाम की. विवियन फर्स्ट रनरअप बने तो रजत को दूसरा स्थान मिला.
दिल्ली में जन्में और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले करण वीर मेहरा ने पूरे शो के दौरान अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि शो करणवीर मेहरा शो बन गया. उन्होंने अपने वनलाइनर्स, शायरी और मस्तमौला अंदाज से लोगों का दिल जीता और दर्शकों के लिए एंटरटेनर बने रहे. हालांकि शो में उन्हें कई बार टारगेट किया गया, लेकिन करण ने हंसते-हंसते बैशिंग झेली. चुम संग उनकी क्यूट केमिस्ट्री भी फैंस को बेहद पसंद आई. फैंस ने उन्हें भरपूर सपोर्ट किया और आखिरकार उन्हें विनर बना दिया.
लोगों को लग रहा था कि रजत दलाल और विवियन में कोई एक ट्रॉफी जीतेगा. मेकर्स ने पहले ही दिन विवियन को टॉप 2 घोषित कर दिया था. करण को भी विवियन से थ्रेट लग रहा था, लेकिन उन्होंने अपने गेम को इंप्रूव किया और शो के विनर बने.