Close

बिग बॉस 16: टीवी के इस एक्टर से शादी करना चाहती हैं ‘छोटी सरदारनी’ निमृत कौर अहलूवालिया, एक्ट्रेस खुद किया खुलासा (Bigg Boss 16: ‘Chhoti Sardarni’ Nimrit Kaur Ahluwalia Wants to Marry This TV Actor)

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के घर में पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स के बीच हाई वोल्टेड ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. इस शो में शामिल हुए सभी कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से लाइमलाइट चुराने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. इस शो में शामिल टीवी की छोटी सरदारनी यानी निमृत कौर अहलूवालिया अपने गेम के चलते पहले ही दिन से चर्चा में हैं. हाल ही में शो में एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात कहते हुए यह बताया कि वो किस टीवी एक्टर से शादी करना चाहती हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम

दरअसल, 'बिग बॉस 16' का पिछला एपिसोड वीकेंड का वार था, लेकिन इसे सलमान खान की जगह फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उनकी जगह करण जौहर ने शो को होस्ट किया. शो में सलमान खान की तरह ही करण जौहर ने भी सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और माहौल को मज़ेदार बनाने के लिए कई गेम भी खेले. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16: फैन्स को पसंद आ रहा है निमृत कौर अहलूवालिया का गेम, जानिए ‘छोटी सरदारनी’ फेम से जुड़ी खास बातें (Bigg Boss 16: Fans are Liking Nimrit Kaur Ahluwalia’s game, know Interesting Things About ‘Choti Sarrdaarni’ Fame)

फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम

करण जौहर ने शो में टीवी की 'छोटी सरदारनी' निमृत कौर अहलूवालिया के साथ एक टास्क खेला, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा कि वह बिग बॉस के घर में किसे डेट करना चाहती हैं, किससे शादी करना चाहती हैं और किसे मारना चाहती हैं? इस टास्क को खेलते हुए निमृत ने कहा कि वो शालीन भनोट को डेट करना चाहती हैं और प्रियंका को मारना चाहती हैं, जबकि वो अंकित गुप्ता से शादी करना चाहती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम

टास्क के दौरान निमृत की यह हाज़िर जवाबी हर किसी को बेहद पसंद आती है, लेकिन मारने की बात सुनकर प्रियंका तुरंत कहती हैं कि अंकित सिर्फ उनके हैं. इसके साथ ही प्रियंका कहती हैं कि अंकित उनके लिए इतने ईमानदार हैं कि उनके मरने के बाद भी वो किसी और से शादी नहीं करेंगे. बहरहाल, निमृत ने अंकित से शादी की बात महज़ टास्क को पूरा करने के लिए कही थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम

बता दें कि इस सेगमेंट के दौरान प्रियंका और अंकित ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के गाने 'चन्ना मेरेया' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी. परफॉर्मेंस के दौरान अंकित प्रियंका को अपनी गोद में उठा लेते हैं, लेकिन तभी करण कहते हैं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस पर जवाब देते हुए अंकित कहते हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मिल नहीं पाए थे, लेकिन यहां अभी भी चांस है. यह भी पढ़ें: श्रीजिता डे नहीं बनना चाहती थीं ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा, फिर ऐसे हुईं कंटेस्टेंट बनने पर राज़ी (Sreejita Dey Did Not Want to Be a Part of ‘Bigg Boss 16’, This is How She Agreed to Become a Contestant)

फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टा्ग्राम

गौरतलब है कि काफी समय से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव निमृत कौर अहलूवालिया को सही मायनों में पहचान टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' से मिली है. इसके अलावा उन्हें ‘नॉटी पिंकी की लव स्टोरी’, ‘खतरा खतरा खतरा’ और कई म्यूज़िक वीडियो में भी देखा जा चुका है. वहीं अंकित गुप्ता की बात करें तो वो 'बालिका वधु' और 'उड़ारिया' जैसे टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

Share this article