Close

‘बिग बॉस-15’ फेम तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा संग सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें (‘Bigg Boss-15’ Fame Tejasswi Prakash Celebrated Her Birthday With Beau Karan Kundrra In Goa, See Photos)

बिग बॉस-15 की विजेता और पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज 10 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं. अपने बर्थडे से पहले ही तेजस्वी प्रकाश बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा के साथ गोवा के लिए रवाना हो चुकी थीं.एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड और करीबी दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलेब्रेट किया।आइए  देखते हैं बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें-

नागिन 6 स्टार तेजस्वी प्रकाश और करन कुंद्रा टीवी के मोस्ट लवेबल कपल में से एक हैं. कपल की मुलाक़ात सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस -15 में हुई थी. शो तो खत्म हो गया लेकिन दोनों के बीच हुई दोस्ती अब परवान चढ़ने लगी है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अक्सर तेजस्वी और करन को साथ साथ देखा गया.

सोशल मीडिया पर तेजस्वी और करन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और आज 10 जून को तेजस्वी प्रकाश अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए करन कुंद्रा के साथ गोवा पहुंची हुई हैं.

तेजस्वी के बर्थडे की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस केक काटती हुई नज़र आ रही हैं.

इस तस्वीर में करन तेजस्वी को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस उनकी ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है.

इन तस्वीरों में तेजसी ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही हैं, वहीं करन ने वाइट टी-शर्ट पहनी हुई है.

इस तस्वीर में तेजस्वी करन को बड़े प्यार से केक खिलाती हुई दिख रही है.

बॉयफ्रेंड करन के साथ केक काटने के अलावा तेजस्वी ने पैपराजियों के साथ भी केक काटा.

और भी पढ़ें: इटली से बेबीमून मनाकर घर लौटे सोनम कपूर और आनंद आहूजा, शेयर किए वीडियो में पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी एक्ट्रेस (Sonam Kapoor And Hubby Anand Ahuja Are ‘Back Home’ After Baby Moon In Italy, Actress Flaunts Her Baby Bump In video With Husband)

Share this article