बिग बॉस 14 अपना आधा सफर तय कर चुका है और घर का माहौल लगातार गरम होता जा रहा है. ऐसे में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है. बिग बॉस के घर में आखिर क्यों झगड़े ये पति-पत्नी?
बिग बॉस के घर में कोई किसी का नहीं होता, इसीलिए किसका झगड़ा, कब और किसके साथ हो जाए, कोई नहीं जानता. बिग बॉस के घर में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के रिश्ते में खटास नज़र आ रही है. पति-पत्नी के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आखिर क्या है इस झगड़े की वजह?
क्या हुआ रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के झगड़े में?
दरअसल, घर में कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान में बदलाव के कारण पति-पत्नी के बीच आपसी तनाव बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनव शुक्ला अपनी बीवी रुबीना दिलैक पर भड़कते नजर आ रहे हैं. झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अभिनव गुस्से में रुबीना से कहते हैं कि उनमें दिमाग नहीं है.
प्रोमो वीडियो में अभिनव वाइफ रुबीना से सवाल करते हैं, "आपने ऐसा क्यों कहा?" इसके जवाब में रुबीना कहती हैं, "मैं राहुल से बात कर रही थी." अभिनव को रुबीना की बात पसंद नहीं आती और वो नाराज़ होते हुए कहते हैं, "इस बात पर कोई सफाई देना भी मत." रुबीना भी चिढ़कर अभिनव को उनकी मर्जी के हिसाब से गेम खेलने के लिए कहती हैं. इस पर अभिनव भड़क जाते हैं और रुबीना से कहते हैं, "खुद की तो तुम्हारी अक्ल नहीं, मत करो फिर बकवास." आप भी देखें ये वीडियो:
रुबीना और अभिनव के बीच की इस लड़ाई की वजह अभी तक पता नहीं चली है, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों के बीच लड़ाई कारण जैस्मीन भसीन हैं, क्योंकि वो 'बंटवारा टास्क' के दौरान दूसरे टीम का हिस्सा थीं और रुबीना के साथ भी इस दौरान उनका झगड़ा हुआ था.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का झगड़ा देखते हुए तो यही लगता है की बिग बॉस के आनेवाले एपिसोड का का माहौल काफी गरम रहने वाला है.
आपको क्या लगता है? आखिर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच लड़ाई क्यों हुई?