फैंस का इंतज़ार खत्म होने जा रहा है, एक बार फिर छोटे परदे पर सलमान खान की वापसी हो रही है बिग बॉस 14 के साथ. बिग बॉस सीजन-14, 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. वैसे तो बिग बॉस का हर सीजन अपने आप में खास होता है, पर इस सीजन में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस के घर की सुरक्षा का विशेष ख़्याल रखा गया है. सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि इस सीजन में बिग बॉस का घर कुछ अलग स्टाइल का होनेवाला था. फैंस भी बिग बॉस के घर की एक झलक पाने के लिए बेताब थे. तो चलिए उनकी इस विश को हम पूरी किए देते हैं. आइए आपको दिखाते हैं बिग बॉस के घर की लीक्ड तस्वीरें-
बिग बॉस के प्रीमियर से पहले ही बिग बॉस के घर की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जो सोशल मीडिया पर हर तरफ चाय हुईं है. इन तस्वीरों के बारे में बिग बॉस के मेकर्स ने कोई सूचना या जानकारी नहीं दी है. लीक हुईं इन तस्वीरों में बेडरुम, वॉशरुम, कैप्टन रुम और लिविंग रूम का सिल्वर कलर का सोफा बिलकुल साफ़ दिखाई दे रहा है बिग बॉस से जुड़ी सारी ख़बरें देने वाले 'mr khbri' नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर "बिग बॉस 14" के घर की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं.
लिविंग रूम
बेडरूम
कैप्टन रूम
वॉशरूम
किचन
डायनिंग टेबल