सुुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जानेवाला लोकप्रिय और विवादित रियालिटी शो बिग बॉस का 13वां सीज़न 29 सितंबर से शुरू हो रहा है. शो के मेकर्स ने पहले ही इस बात की हिंट दे दी है कि इस बार बिग बॉस में बहुत से ट्विस्ट और टर्न्स रहेंगे, जिससे घरवालों की नाक में दम होगा और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन. यह शो शुरू होने से काफी दिनों पहले ही शो से जुड़ी खबरे सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर वायरल हो रही हैं.
अब एक इंटरटेंमेंट साइट के अनुसार, इस बार जिस कंटेस्टेंट को घर में रहने के लिए सबसे ज़्यादा पैसे मिल रहे हैं, वो कंटेस्टेंट हैं लोकप्रिय टीवी सीरियल उतरन की तपस्या यानी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई. सूत्रों के अनुसार, रश्मि देसाई को शो में भाग लेने के लिए मेकर्स ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए दिए हैं. रश्मि शो में अपने बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ आ रही हैं. रश्मि देसाई की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स इतनी रकम देने के लिए राजी हो गए हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि रश्मि देसाई शो को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. रश्मि भी शो में आने के लिए बेसब्र हैं, खासतौर पर इतनी अच्छी रकम मिलने के बाद शो में जाने की उनकी बेताबी बढ़ गई है.
आपको बता दें कि इसके पहले बिग बॉस के दो ऑफिशियल प्रीमियर रिलीज हुए हैं, जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी को देखा गया है. खबरों के अनुसार, शो में कोइना मित्रा, विवियन डीसेना, दलजीत कौर भी नजर आएंगे.
बिग बॉस के प्रोमोशनल इवेंट पर मीडिया से बात करते हुए शो के होस्ट सलमान खान ने कहा था कि इस बार शो में कोई कॉमनर भी होगा, लेकिन मेरे हिसाब से सेलिब्रिटी और कॉमन लोगों में कोई खास अंतर नहीं है. यह सिर्फ कहने के लिए हैं. सेलिब्रिटी भी कॉमनर है और कॉमनर भी सेलिब्रिटी. एक बार जब वे घर में घुस जाते हैं तो आप उन्हें टीवी पर देखते हैं. इस तरह वे भी सेलिब्रिटी बन जाते हैं. वैसे इस बार शो में शामिल होनेवाली सभी कलाकार टीवी व दूसरे इंडस्ट्रीज के बड़े चेहरे हैं इसलिए इस बार अलग-अलग तरह के लोगों को देखने को मिलेगा.
Link Copied