Close

‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर, साथ में नज़र आए दिलजीत दोसांझ (‘Bigg Boss 13’ Fame Shehnaaz Gill Shares Photo of Her Baby Bump With Diljit Dosanjh)

'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल इस शो के बाद से ही अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली चुलबुली शहनाज गिल कभी अपनी मासूमियत तो कभी अपनी दिलकश अदाओं से फैन्स को अपना दीवाना बनाती रहती हैं. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने अफेयर की खबरों के अलावा वो अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर भी आए दिन चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर शहनाज गिल चर्चा में आ गई हैं वो भी अपने बेबी बंप को लेकर. जी हां, शहनाज गिल ने बेपी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं और यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि उनके साथ एक्टर दिलजीत दोसांझ नज़र आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

Shehnaaz Gill With Diljit Dosanjh
Photo Credit: Instagram

दरअसल, शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो वाकई चौंकाने वाली हैं. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, जबकि उनके साथ एक्टर दिलजीत दोसांझ भी दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले कि आप कुछ और समझ लें, हम आपको बता दें कि शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म 'हौसला रख' में साथ नज़र आएंगे. एक्ट्रेस ने इस फिल्म से अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें लेकर वो सुर्खियां बटोर रही हैं. यह भी पढ़ें: कश्मीर की वादियों में शहनाज गिल ने किया ‘बुमरो-बुमरो’ गाने पर जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Shehnaaz Gill Dance on ‘Bumbro-Bumbro’ Song in Kashmir, Video Goes Viral on Social Media)

तस्वीरों में दिलजीत और शहनाज एक साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. दिलजीत और शहनाज दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद क्यूट लग रहे हैं और उनकी केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. शहनाज ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'एक्साइटेड??', जबकि दिलजीत ने तस्वारों के साथ कैप्शन लिखा है- 'इस दशहरा 15 अक्टूबर 2021 को आ रहे हैं.' इन तस्वीरों में जहां एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं तो वहीं दिलजीत बेबी बंप पर अपना हाथ रखे हुए और उससे प्यार जताते हुए नज़र आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन फोटोज़ में शहनाज गिल फ्लोरल आउटफिट में खुले बालों के साथ बेहद हसीन लग रही हैं, जबकि दिलजीत दोसांझ ऑफ व्हाइट सूट और यलो टीशर्ट के साथ रेड टरबन में काफी हैंडसम लग रहे हैं. फैन्स दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं और उन्होंने इन तस्वीरों को जमकर लाइक किया है. इसके साथ ही उन्होंने कमेट्स करके दोनों के लिए अपना प्यार भी जताया है.

Diljit Dosanjh
Photo Credit: Instagram

एक फैन ने तो कमेंट करके अपनी बेकरारी ज़ाहिर करते हुए लिखा है- 'अब और इंतज़ार नहीं हो पा रहा', जबकि एक दूसरे फैन ने कमेंट कर लिखा है- 'कमाल हो गया… गज़ब है… मेरे दोनों ही फेवरेट अब एक साथ नज़र आ रहे हैं'. एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'दो महान पंजाबी एक साथ आ रहे हैं… यह सोचकर ही मैं काफी एक्साइटेड हो रहा हूं.' शेयर किए जाने के महज चंद घंटों में ही तस्वीरें वायरल हो गई हैं और फैन्स उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने कर ली है शहनाज गिल से शादी? एक्टर से जानें सच्चाई (‘Bigg Boss 13’ winner Siddharth Shukla Has Married to Shehnaaz Gill? Actor Reveals the Truth)

Shehnaaz Gill With Diljit Dosanjh
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल लंबे समय से पंजाबी सिनेमा में काम कर रहे हैं. हालांकि दिलजीत ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी बेहतरीन अदायगी से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई है, जबकि शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 13' में आकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. इससे पहले शहनाज को रैपर बादशाह के साथ एक म्यूज़िक वीडियो के लिए साथ काम करते देखा गया था. एक्ट्रेस ने कश्मीर से अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे.

Share this article