- सुनने में आ रहा है कि लास्ट सीज़न के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने यह फैसला किया है कि इस सीज़न में सिर्फ सेलेब्रिटीज़ ही होंगे. इस सीज़न में कॉमनर्स को मौक़ा नहीं दिया जाएगा.
- एक इंटरटेंमेंट पोर्टल पर छपी खबर के लिए के अनुसार इस साल बिग बॉस 29 सितंबर से शुरू होनेवाला है. चूंकि बिग बॉस 15 हफ़्तों तक चलता है, इसलिए इस शो का विनर 12 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा.
- आमतौर पर बिग बॉस लोनावाला में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस साल यह शो मुंबई में किया जाएगा. इस शूटिंग गोरेगांव के फिल्म सिटी में होगी.
- यह सीज़न भी सलमान ख़ान ही होस्ट करेंगे. आपको याद दिला दें कि सलमान पिछले 10 सीज़न से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं.
- चूंकि यह सीज़न सितंबर के अंत में शुरू होनेवाला है. इस शो के मेकर्स ने सेलेब्रिटीज़ को अप्रोच करना शुरू कर दिया है. सुनने में आ रहा है कि इस बार करण पटेल, विवेक दहिया, ज़रीन ख़ान जैसी हस्तियां शो का हिस्सा बन सकती हैं. ये भी पढ़ेंः जानिए सलमान ख़ान को किस चीज़ से लगता है डर? (Salman Khan Reveals His Biggest Phobia On The Kapil Sharma Show)
Link Copied